सिविल सर्जन डा.पवन कुमार शगोत्रा ने एसडीएच गढ़शंकर और आम आदमी क्लिनिक हैबोवाल और खुरालगढ़ का किया दौरा

by
होशियारपुर / दलजीत अजनोहा  :  सिविल सर्जन होशियारपुर डॉ. पवन कुमार शगोत्रा ने एसडीएच गढ़शंकर और पोसी ब्लॉक के आम आदमी क्लिनिक हैबोवाल और खुरालगढ़ का दौरा किया। इस अवसर पर पोसी ब्लॉक से मेडिकल अफ़सर डॉ. नवलदीप और जिला कार्यक्रम प्रबंधक मोहम्मद आसिफ भी उपस्थित थे।
सिविल सर्जन द्वारा एसडीएच गढ़शंकर के सभी विभागों का जायज़ा लिया गया। उनके साथ गढ़शंकर के सीनियर मेडिकल अफ़सर डा संतोख भी मौजूद थे। सिविल सर्जन ने गाइनी वार्ड का विशेष तौर पर दौरा किया व वहां भर्ती गर्भवती महिलाओं को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया और उन्हें मिलने वाले भोजन का भी निरीक्षण कर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने अस्पताल की लैब और फार्मेसी स्टोर की भी जाँच की और उपलब्ध दवाओं के स्टॉक का निरीक्षण किया।
बाद में सिविल सर्जन ने पोसी ब्लॉक के आम आदमी क्लिनिक हैबोवाल और खुरालगढ़ की जांच की।उन्होंने वहाँ ड्यूटी पर तैनात सभी स्टाफ की उपस्थिति जांची और सभी को समय का पाबंद रहने के निर्देश दिए। उनके द्वारा मरीजों के रिकॉर्ड, दवाओं के स्टॉक एवं साफ-सफाई की विशेष रूप से समीक्षा की गयी।डॉ. शगोत्रा ने स्टाफ से मरीजों का उचित रिकॉर्ड बनाए रखने को कहा। फार्मेसी स्टोर का निरीक्षण करते हुए उन्होंने मरीजों के लिए आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा, ताकि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और लोगों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया करायी जा सकें। उन्होंने वहां आए मरीजों का हालचाल जाना और उन्हें दी जाने वाली दवाओं तथा उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने स्टाफ को बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए।
उन्होंने दोनों स्वास्थ्य संस्थानों के स्टाफ को आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने, मरीजों के प्रति प्रेमपूर्ण रवैया अपनाने को कहा तथा निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति में स्वास्थ्य संस्थान में आने वाले मरीजों को गंभीरता से लिया जाये।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

सांसद मनीष तिवारी ने किया गांवों का दौरा : लोगों की समस्याओं को जाना

खरड़ :18 अगस्त: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा गांवों धकताना व अकालगढ़ और तारापुर माजरी का दौरा करके वहां लोगों को पेश आ रही समस्याओं को जाना...
article-image
पंजाब

6-6-6 Walking Rule: जो मोम की तरह गला सकता है पेट की चर्बी, 50 की उम्र में भी नजर आएंगे 30 जैसे

बढ़ते वजन को कंट्रोल करने और शरीर को फिट बनाए रखने के लिए पैदल चलना सबसे अच्छा व्यायाम माना जाता है. कहते हैं कि रोजाना 10 हजार कदम चलने से मोटापा पास भी नहीं...
article-image
पंजाब , समाचार

20वें राज्य स्तरीय ओलंपियन जरनैल सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट का तीसरा दिन : प्राचार्य हरभजन सिंह फुटबॉल अकादमी माहिलपुर व सिख नेशनल कॉलेज बंगा ने फाइनल में किया प्रवेश

संत बाबा भगत सिंह विश्वविद्यालय जब्बड़ व मोरांवाली सेमीफाइनल में पहुंचे गढ़शंकर । ओलंपियन जरनैल सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट कमेटी गढ़शंकर दुआरा खालसा कॉलेज के फुटबॉल स्टेडियम में करवाए जा रहे 20वें राज्य स्तरीय...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

राहुल गांधी के खटाखट-खटाखट स्कीम का हश्र है हिमाचल का आर्थिक संकट : जयराम ठाकुर

वेतन और मेडिकल बिल न देने वाली सरकार ख़ुद को बता रही है कर्मचारी हितैषी,  हर बात के लिए केंद्र को कोसना ग़लत, आर्थिक हालात के लिए सुक्खू ज़िम्मेदार बेरोज़गार नर्सिंग एसोसिएशन से मिले...
Translate »
error: Content is protected !!