हेमंत सोरेन ने कांग्रेस को डिप्टी CM पद देने से किया इनकार

by

झारखंड विधानसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कांग्रेस को डिप्टी सीएम पद देने से इनकार कर दिया है. सोरेन ने कांग्रेस को साफ बता दिया है कि जो व्यवस्था थी वही चलाइए।
बेवजह नई-नई मांगे मत लाइए. हम जैसे मजबूत थे, वैसे ही बने रहेंगे. कहा जा रहा है कि कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता सुबोध कांत सहाय के जरिए डिप्टी सीएम पद को लेकर आवाज उठाई थी।

झारखंड चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद कांग्रेस पार्टी के भीतर इस बात की चर्चा जोर पकड़ रही थी कि उसे झारखंड में डिप्टी सीएम का पद मिलना चाहिए, लेकिन हेमंत सोरेन ने आवाज को वहीं पर दबा दिया जहां से उठी थी. अब देखना है कि कांग्रेस और जेएमएम के बीच में किस तरह का समझौता होता है और सरकार बनती है।

झारखंड में दूसरी बार सत्ता में आई जेएमएम : झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) नीत गठबंधन ने झारखंड में लगातार दूसरी बार सत्ता में आई गई है और उसने 81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीटें जीतकर बीजेपी नीत राजग को करारी शिकस्त दी.साल 2019 के चुनावों में झामुमो-कांग्रेस गठबंधन 47 सीटों पर विजयी हुआ था।

जेएमएम ने 34 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि गठबंधन सहयोगी कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने क्रमश: 16 और चार सीटों पर जीत दर्ज की. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी लेनिनवादी) लिबरेशन को दो सीटें मिलीं।

बीजेपी को सिर्फ 21 सीटों पर करना पड़ा संतोष : दूसरी ओर, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को सिर्फ 24 सीटों से संतोष करना पड़ा, जिसमें बीजेपी ने 21 सीटें जीतीं, जबकि उसकी तीन सहयोगियों आजसू पार्टी, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और जनता दल (यूनाइटेड) को एक-एक सीट मिली।

झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल करने के लिए पूरी जोर आजमाइश की थी। लेकिन उसे सफलता नहीं मिली. बीजेपी ने घुसपैठिए का मुद्दा भी उठाया था, लेकिन जनता ने सिरे से नकार दिया. स्थिति हो बन गई की 81 सीटों वाले इस राज्य में बीजेपी को 21 सीटों पर संतोष करना पड़ा है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

जब तक किसी भी व्यक्ति के पुण्य कार्य भारी है तब तक उसकी मृत्यु नही हो सकती : रवि नंदन शास्त्री 

भगवान का सिमरन मनुष्य के जन्म जन्म के   दुखों कलेशों का नाश करता है :  रवि नंदन जी शास्त्री  होशियार पुर/दलजीत अजनोहा :   अलमस्त फकीर दरबार बापू गंगा दास जी में पिछले दिनों से...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सड़क सुरक्षा माह के दृष्टिगत परिवहन विभाग द्वारा बैठक आयोजित

एम नाथ। चम्बा :  उपायुक्त कार्यालय परिसर के बैठक कक्ष में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय चंबा की ओर से आई-आरएडी व ई-डीएआर के संबंध में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

आम आदमी पार्टी को झटका..हिमाचल प्रदेश में, आप के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी व दो अन्य नेता भाजपा में शामिल

ऊना : हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 से पहले आम आदमी पार्टी के तीन बड़े नेताओं ने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम कर पार्टी के झटका दिया है। प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी,...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जोल सप्पड़ में 180 श्रमिकों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच : जिला श्रम कल्याण कार्यालय ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित किया शिविर

एएम नाथ। हमीरपुर 03 अगस्त। जिला श्रम कल्याण अधिकारी कार्यालय ने शनिवार को जोल सप्पड़ में डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज के नए परिसर के निर्माण स्थल पर श्रमिकों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच...
Translate »
error: Content is protected !!