एनजीटी तथा उच्च न्यायालय के आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करें सभी विभाग : एडीसी

by
धर्मशाला, 28 नवम्बर। सभी विभाग नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल तथा उच्च न्यायालय के आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करें। उपायुक्त कार्यालय धर्मशाला में आज वीरवार को राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के तहत कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार ने यह बात कही। बैठक में जिला में एनजीटी के तहत गठित कमेटियों द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। एडीसी ने कहा कि एनजीटी के नियमों को लेकर सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग के कार्यों के प्रति जिम्मेदार रहें तथा इसकी अनुपालना के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में तेजी से कार्यों का निर्वहन करें।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण में स्वच्छता बनाए रखने के दृष्टिगत नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की ओर से सॉलिड वेस्ट, प्लास्टिक वेस्ट, बायो मेडिकल वेस्ट, ई-वेस्ट तथा कंस्ट्रक्शन वेस्ट आदि के प्रबंधन के लिए जो नियम बनाए गए है, उनका सफल तरीके से क्रियान्वयन विभाग सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिला के नदी-नालों में प्रदूषण, अवैध डंपिंग और अवैध खनन को रोकने के लिए आवश्यक कदमों को उठाते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ठोस एवं तरल कचरे का सही निष्पादन सुनिश्चित किया जा सकता है, इस दिशा में भी विभागों को कार्य करना चाहिए।
बैठक में बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट के तहत जिला में स्वास्थ्य सुविधाओं, जिला में बायो मेडिकल वेस्ट की मात्रा व उनका प्रबंधन, बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट के लिए ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने आदि बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इसके अलावा जिला में चल रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की कार्यप्रणाली, निर्माणाधीन प्लांटों की प्रगति आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई। विनय कुमार ने कहा कि जिला पर्यावरण योजना में सभी विभाग सामाजिक सहभागिता भी सुनिश्चित करें। बैठक में पर्यावरण संरक्षण से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एसडीओ वरूण गुप्ता ने बैठक का संचालन किया तथा विभिन्न मुद्दों का विस्तृत ब्यौरा पेश किया।
.0.
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

एसबीएस मॉडल हाई स्कूल सदरपुर के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को हरी दिवाली और इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के लिए दिया संदेश

गढ़शंकर।  एसबीएस मॉडल हाई स्कूल के सातवीं और तीसरी कक्षा के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक कर लोगों को हरी दिवाली और इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के लिए संदेश दिया। जिसमें पटाखों का उपयोग न...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

मेरे साथ भाजपा के 2 MLA भी होंगे कांग्रेस में शामिल – कहा पूर्व मंत्री बीरेंद्र सिंह ने

 जींद :   पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह भी अपने साथियों के साथ जल्द कांग्रेस में एंट्री करेंगे। उलेखनीय है कि भाजपा को अलविदा कहकर कांग्रेस का दामन थामने वाले पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह के...
article-image
पंजाब

अध्यापक जसवीर ने अपनी दो बेटियों को निजी स्कूल से हटाकर सरकारी स्कूल में दाखिल करवाया

गढ़शंकर: स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब दुारा श्री खुरालगढ़ साहिब से शुरू की गई दाखिला मुहिंम के बाद बीत के  सरकारी स्कूलों में विधार्थियों के दािखले की गिणती बढऩे लगी है। सरकारी अैलीमेंटरी स्कूल बस्सी...
article-image
पंजाब

सरकारी स्कूल पंडोरी बीत में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया : पेंटिग एवं स्लोगन लेखन की प्रतियोगताओं में लवप्रीत, संजना, अर्नव और मोनिका को चुना विशेष सम्मान के लिए

गढ़शंकर । सरकारी हाई स्कूल पंडोरी बीत में विश्व पृथ्वी दिवस मुख्याध्यापक दिलदार सिंह की अगुआई में मनाया गया। जिसमें साइंस अध्यापक तेजपाल व अनुपम कुमार शर्मा का विशेष योगदान रहा। इस दौरान विज्ञान,...
Translate »
error: Content is protected !!