जिम की महिला मैनेजर से छेड़छाड़ : जमीन पर गिराया, थप्पड़ मारा – घटना CCTV कैमरे में कैद

by

लुधियाना :  जिम में महिला मैनेजर के साथ छेड़छाड़ की गई। ये हरकत किसी और ने नहीं बल्कि फ्लोर मैनेजर ने रेस्ट रूम में की। घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हुई है। 2 सीसीटीवी सामने आए हैं, जिसमें एक में वह महिला को थप्पड़ मारते और दूसरी में जमीन पर गिराते दिख रहा है।

इसके बाद महिला ने वहां नौकरी छोड़ दी। महिला का आरोप है कि इसके बाद भी आरोपी ने उसे परेशान किया। उसे दूसरी जगह भी नौकरी छोड़नी पड़ी। यही नहीं आरोपी ने केस वापस न लेने पर सुसाइड की धमकी दी। इससे परेशान होकर उसने सितंबर महीने में थाना डिवीजन नंबर 7 में शिकायत दी। जांच के बाद पुलिस ने शुक्रवार (29 नवंबर) को केस दर्ज किया। फिलहाल आरोपी फरार है।

पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसने 15 जनवरी 2023 से 11 जुलाई 2024 तक लुधियाना के एक जिम में सेंटर मैनेजर के तौर पर काम किया है। आरोपी गुरजीत सिंह इसी जिम में फ्लोर मैनेजर है।

गुरजीत की अकसर मुझ पर बुरी नजर रहती थी। वह मेरे साथ छेड़छाड़ करता था। मैंने इस बारे में जिम मालिक को भी बताया था। जिन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। एक दिन छेड़छाड़ का विरोध किया तो उसने मुझे थप्पड़ भी मारा।  इस साल 14 जून को मैं ट्रेनर के रेस्ट रूम में मौजूद थी। तभी आरोपी ने अचानक मुझे पीछे से पकड़ लिया। मेरे साथ गलत हरकतें करनी शुरू कर दी। घटना जिम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसकी वीडियो फुटेज पुलिस को सबूत के तौर पर दी गई है।  जब उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई तो आरोपी ने उसे जान से मारने और नौकरी से निकलवाने की धमकी दी। यहीं नहीं वह उसके घर आया और बीमार पिता को धमकाने लगा। पिता से कहा कि अगर तुम्हारी बेटी केस वापस नहीं लेगी तो मैं सुसाइड कर लूंगा। इसके बाद गुरजीत से तंग आकर दूसरे जिम में काम करने लगी, लेकिन वहां भी उसने उसके बारे में अपशब्द बोलने शुरू कर दिए। जिसके चलते उसे पुलिस में शिकायत करने पर मजबूर होना पड़ा।

आरोपी पिछले कई सालों से जिम में काम कर रहा है। पीड़िता ने बताया कि उसने इससे पहले 2019 में भी इसी जिम में काम किया था, लेकिन उस समय उसने 6 महीने काम किया था। थाना डिवीजन नंबर 7 के प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच की गई। इसके बाद आरोपी के खिलाफ धारा 354ए, 596 के तहत मामला दर्ज किया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहे हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

आप विधायक की पत्नी ने एनआरआई पर छेड़छाड़ का लगाया आरोप – दावा किया कि उसके पास एनआरआई की फोटो और वीडियो

लुधियाना: आप विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा की पत्नी गुरप्रीत कौर ने एनआरआई पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि एनआरआई उन्हें जबरी शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा...
article-image
पंजाब

श्री राम दुलारे हनुमान दल हरि नगर ने श्रद्धालुओं को करवाई हरिद्वारा यात्रा: मनीश शर्मा

सोसायटी के माध्यम से नौैजवानों का किया जा रहा है धार्मिक व नैतिक विकास होशियारपुर, 24 नवंबर: श्री राम दुलारे हनुमान दल हरि नगर शिव शक्ति चौक होशियारपुर के प्रधान मनीश शर्मा ने बताया...
article-image
पंजाब

जरूरी वस्तुओं के बढ़ रहे दामों पर लगाम लगाने में नाकाम रही है केन्द्र सरकार: सांसद मनीष तिवारी

रोपड़ में पार्टी कार्यकर्ताओं से की बैठक रोपड़ 26 नवंबर श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने एक बार फिर से महंगाई के मुद्दे पर केंद्र की भाजपा सरकार...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

39,485.017 बल्क लीटर शराब व मादक पेय ऊला जिले में 6 महीने में जब्त : नकली शराब की बिक्री और अवैध तस्करी रोकने को संगठित रणनीति के साथ संयुक्त कार्यवाही करें एजेंसियां – DC जतिन लाल

आबकारी अधिनियम और एनडीपीएस अधिनियम के प्रभावी कार्यान्वयन को लेकर जिला-स्तरीय समन्वय समिति की बैठक रोहित भदसाली। ऊना, 5 नवंबर. उपायुक्त जतिन लाल ने ऊना जिले में नकली शराब की बिक्री और मादक पदार्थों...
Translate »
error: Content is protected !!