साइबर क्राइम के विरुद्ध जागरूकता समय की मांग : पूर्व सांसद खन्ना

by
जनता को साइबर क्राइम के विरुद्ध जागरूक करने हेतु खन्ना ने भाजपा कार्यकर्ताओं की आयोजित की बैठक
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने जनता को साइबर क्राइम के विरुद्ध जागरूक करने हेतु गढ़शंकर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की। खन्ना ने इस मौके कहा की साइबर क्राइम के विरुद्ध जागरूकता समय की मांग है। खन्ना ने कहा कि आज इंटरनेट का ज़माना है और इंटरनेट के बिना रोजमर्रा के जरूरी काम करना मुश्किल है। तकनीक में प्रगति तो इंसान ने कर ली है परन्तु साईबर अपराधियों की नज़र हर समय इंटरनेट के माध्यम से लोगों के साथ धोखाधड़ी करने में लगी रहती है। यह अपराधी आपको लालच देकर या आपसे आपकी व्यक्तिगत जानकारी धोखे से लेकर आपको आर्थिक नुक्सान पहुँचाने की फिराक में लगे रहते हैं। हमें जिम्मेदार नागरिक की तरह ऑनलाइन सुविधाओं का इस्तेमाल करना चाहिए। कभी भी अनावश्यक फ़ोन कॉल या स्पैम कॉल न उठाएं और किसी को भी सोशल मीडिया या फ़ोन पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी अपना नाम, आधार नंबर, बैंक खता नंबर, अपना पता या कोई अन्य जानकारी न दें। खन्ना ने कहा कि अगर कोई फ़ोन पर आपसे आपकी व्यक्तिगत जानकारी मांगता है या बैंक कर्मचारी बनकर आपको अपने मोबाइल में कोई एप्लीकेशन डाउनलोड करने या किसी वेबसाइट पर लॉगिन करने के लिए कहता है तो तुरंत सावधान हो जाएं और ऐसा करने की बजाये आप सम्बंधित दफ्तर में जाकर बात करें।
कार्यकर्ताओं ने खन्ना को बताया कि उन्हें कई बार अनजान नंबरों से फ़ोन आये हैं जिन्होंने उनसे उनकी व्यक्तिगत जानकारी मांगी है या पैसों का लालच देकर कोई एप फ़ोन में डाउनलोड करने को कहा है। खन्ना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संचार विभाग को भी अनाउंसमेंट के जरिये लोगों को साइबर क्राइम के विरुद्ध जागरूक करने के निर्देश दिए हुए हैं जीके चलते हमें कोई भी कॉल करने से पहले जागरूकता घोषणा सुनने को मिल रही है। खन्ना ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे स्वयं भी जनता में जाकर उन्हें साइबर क्राइम के विरुद्ध जागरूक करें ताकि लोग सुरक्षित ढंग से आधुनिकता, तकनीक और प्रगति का लाभ ले सकें। इस मौके प्रदीप रंगीला, बिल्ला कम्बाला, अलोक राणा, सतपाल धीमान, भजन सिंह, धर्मपाल भारद्वाज, गुरुदत्त भारद्वाज, नरेश राणा आदि भी उपस्थित थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

 तीसरे चरण के मतदान में भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया – भाजपा के जुमलों से हटकर, जनकल्याण पर केंद्रित है कांग्रेस की सोच: मनीष तिवारी

चंडीगढ़, 7 मई: वरिष्ठ कांग्रेस नेता और चंडीगढ़ संसदीय क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार मनीष तिवारी ने कहा है कि भाजपा के जुमलों से हटकर कांग्रेस की सोच जनकल्याण पर केंद्रित है, जो...
article-image
पंजाब

जिले में ब्लाक स्तरीय खेल मुकाबलों के दूसरे चरण की हुई शुरुआत : ब्लाक होशियारपुर-1, हाजीपुर व दसूहा में हुए खेल मुकाबले

बरसात के कारण ब्लाक भूंगा व माहिलपुर में 7 व 8 सितंबर को होंगे खेल मुकाबले होशियारपुर, 06 सितंबरः   खेडां वतन पंजाब दियां-2024 के अंतर्गत ब्लाक स्तरीय मुकाबलों के दूसरे चरण की आज...
article-image
पंजाब

Baldeep Singh Assumes Charge as

Hoshiarpur / Daljeet Ajnoha/June 28 : During the oath-taking ceremony of Baldeep Singh as the new Chairman of Market Committee Garhshankar, Punjab Chief Minister Bhagwant Singh Mann’s wife, Mrs. Gurpreet Kaur Mann, and Deputy...
Translate »
error: Content is protected !!