डॉक्टर गिरफ्तार-22 नशा मुक्ति केंद्र चलाने वाला : मरीजों की दवाई बेची जा रही थी बाजार में- ड्रग इंस्पेक्टर को भी सह आरोपी बनाया

by

चंडीगढ़ :  पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य के विभिन्न हिस्सों 22 नशा मुक्ति केंद्रों को चलाने वाले चंडीगढ़ निवासी डॉ. अमित बंसल को गिरफ्तार किया है। जबकि ड्रग इंस्पेक्टर लुधियाना रूपप्रीत कौर को भी इस केस में सह आरोपी बनाया गया है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोप है कि वह नशा छुड़ाने वाली दवाओं के दुरुपयोग करते थे।

                      इस संबंधी मोहाली में विजिलेंस ब्यूरो ने पंजाब में भ्रष्टाचार रोधी कानून की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था।  डॉ. अमित बंसल नशे के आदि मरीजों को इलाज के लिए एडनोक-एन 0.4 और एडनोक-एन 2.0 (बुप्रेनोर्फिन और नलोक्सोन) की गोलियां दी जाती थी। पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई है कि आरोपी इन नशा मुक्ति केंद्रों में उक्त गोलियों का दुरुपयोग हो रहा था और यह गोलियां बाजार में ऐसे व्यक्तियों और नशे के आदी लोगों को बेची जा रही थी। जिनका नाम इन नशा मुक्ति केंद्रों की सूची में शामिल नहीं था।

                       इससे पहले डॉक्टर अमित बंसल के लुधियाना स्थित सिमरन अस्पताल और नशा छुड़ाने केंद्र के कर्मचारियों विदंत और कमलजीत सिंह के खिलाफ थाना एसटीएफ, फेज-4, मोहाली में 05 अक्टूबर 2022 को दर्ज किया गया था। इन कर्मचारियों द्वारा दिए गए इकबालिया बयानों के आधार पर उनके पास से करीब 23 हजार गोलियां और 90 हजार रुपए की ड्रग मनी बरामद की गई थी। उसी दिन एसटीएफ की टीम ने ड्रग इंस्पेक्टर रूपप्रीत कौर की मौजूदगी में उक्त सिमरन नशा छुड़ाने केंद्र की जांच की, जहां रिकॉर्ड के अनुसार 4610 गोलियां कम पाई गईं थी। किसी व्यक्ति द्वारा डॉक्टर बंसल के सहज अस्पताल नकोदर नामक एक और नशा छुड़ाने केंद्र की वीडियो वायरल की गई थी। जिसका जालंधर के तत्कालीन डिप्टी कमिश्नर द्वारा तुरंत नोटिस लेते हुए इस संबंध में थाना सिटी नकोदर में 8 जून 2024 को दर्ज करवाई गई थी। उक्त सहज नशा मुक्ति केंद्र की जांच के दौरान वहां निरीक्षण समिति द्वारा एडनोक-एन की करीब 1 लाख 44 हजार गोलियां कम पाई गई थी।

                  जालंधर के तत्कालीन डिप्टी कमिश्नर ने जांच पूरी होने तक उक्त अस्पताल और नशा मुक्ति केंद्र के ऑनलाइन पोर्टल को फ्रीज करने और इसका लाइसेंस निलंबित करने के आदेश दिए थे। इसके बाद डॉ. अमित बंसल ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण निदेशालय पंजाब के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलीभगत करके इस मामले को दबा दिया। यह भी पता चला है कि डॉ. अमित बंसल के स्वामित्व वाले एक और आदर्श अस्पताल और नशा छुड़ाने केंद्र पटियाला के कर्मचारियों के खिलाफ थाना अनाज मंडी, पटियाला में एक अलग केस 11 नवंबर 2024 दर्ज किया गया है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

10 साल के मासूम को नहीं आई खरोंच…. घर में लगी आग, सो रहे दंपती की मौत

बरनाला में दर्दनाक हादसा हुआ है। घर में आग लगने से पति-पत्नी जिंदा जल गए। दोनों की मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। घटना बरनाला के हलका महलकलां के गांव मूंम...
हिमाचल प्रदेश

क्राॅस एफआईआर : नायब तहसीलदार और ग्रामीणों के बीच हुए विवाद

शिमला : ठियोग में नायब तहसीलदार और ग्रामीणों के बीच हुए विवाद में क्राॅस एफआईआर दर्ज हुई है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि...
article-image
पंजाब

Rayat Bahra Group Hosts Dental

 Dr. Sukhmeet demonstrated proper dental hygiene techniques and educated students about common dental diseases. Hoshiarpu/Daljeet Ajnoha /Sept.17 : In a significant community initiative, Rayat Bahra Group, under the leadership of Chairman Gurvinder Singh Bahra...
article-image
पंजाब

25 करोड़ की लागत से बनेगी माहिलपुर-जेजो रोड व माहिलपुर-फगवाड़ा रोड: हरभजन सिंह ई.टी.ओ

 लोक निर्माण मंत्री ने डिप्टी स्पीकर रौढ़ी की मौजूदगी में दोनों सडक़ों के निर्माण कार्य की करवाई शुरुआत  माहिलपुर (होशियारपुर)  01 अगस्त : लोक निर्माण मंत्री व बिजली मंत्री पंजाब हरभजन सिंह ई.टी.ओ ने...
Translate »
error: Content is protected !!