आशीष बुटेल ने ग्राम पंचायत नच्छीर में सुनी जन समस्याएं

by
पालमपुर, 04 जनवरी – पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत नच्छीर के गांव सुरड़ में लोगों की समस्याएं सुनी।  विधायक ने लोगों की अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान और शेष समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया।
विधायक ने उपस्थित लोगों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी।
May be an image of 7 people and text
उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना उनकी विशेष प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी वर्गों के लोगों विशेष कर ग्रामीण क्षेत्र लोगों के लिए मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्धता के साथ कार्य किया जा रहे हैं।
May be an image of 6 people and text
उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए युवा वर्ग और स्थानीय लोगों की सहभागिता बहुत जरूरी है। सहभागिता से ही विकासात्मक कार्यों को गति प्रदान की जा रही है।
उन्होंने कहा कि गांव सुरड़ के लोगों के द्वारा बताए गए विभिन्न छोटे संपर्क मार्ग के निर्माण और 10 सोलर लाइट्स को 6 माह के भीतर लगवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भूमि की उपलब्धता होने पर महिला मंडल के भवन निर्माण के लिए 5 लाख की धनराशि भी उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस गांव की हर एक समस्या के समाधान सुनिश्चित बनाया जाएगा।
May be an image of 2 people
इस दौरान विधायक को नव दुर्गा महिला मंडल के सदस्यों ने शॉल व टोपी भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर नच्छीर ग्राम पंचायत उप प्रधान संतोष कुमार, नव दुर्गा महिला मंडल प्रधान पवना देवी, त्रिलोक चंद, प्यार सिंह, तेज सिंह, अनुराग नारियल, रंजीत, साहिल सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

You may also like

हिमाचल प्रदेश

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने गणपति मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम में लिया हिस्सा : होवारड़ी खड्ड में गणपति मूर्ति को किया विसर्जित

एएम नाथ। चंबा, (ककीरा) :   विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज स्वामी श्री हरि गिरि सन्यास आश्रम ककीरा के तत्वावधान में आयोजित गणपति मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने स्थानीय लोगों एवं...
हिमाचल प्रदेश

पटवारी-कानूनगो को लगा बड़ा झटका : हिमाचल में राजस्व कर्मचारियों का हुआ स्टेट कैडर, अब पूरे प्रदेश में हो सकेगा ट्रांसफर

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश सरकार ने राजस्व विभाग के तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को जिला कैडर से हटाकर स्टेट कैडर में शामिल कर दिया है। इसके तहत ड्राइवर, पटवारी, मिनिस्टिरियल स्टाफ,...
पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

हमले के वक्त नहीं दिखे 175 मुलाजिम : रंधावा और पुलिसकर्मियों की हरकतें संदिग्ध – बिक्रम मजीठिया

अमृतसर :  अमृतसर में गोल्डन टेंपल के बाहर सजा पूरी कर रहे सुखबीर बादल पर हुए हमले के मामले में अकाली दल ने एक बार फिर पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाए हैं। बिक्रम मजीठिया...
हिमाचल प्रदेश

सूचना के अधिकार पर कार्यशाला आयोजित : सूचना के अधिकार के अंतर्गत आने वाली अपीलों की सुनवाई को आने वाले समय में वर्चुअल माध्यम से किया जायेगा – एसएस गुलेरिया

बैजनाथ , 30 अक्तूबर : सूचना के अधिकार अधिनियम के प्रावधानों एवं अधिनियम के प्रभावी रूप में क्रियान्वयन पर एसडीएम कार्यालय बैजनाथ में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता राज्य सूचना आयुक्त,...
error: Content is protected !!