गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदेश सरकार की प्राथमिकता, हर विधानसभा क्षेत्र में खुलेगा डे बोर्डिंग स्कूल : संजय रतन

by
राकेश शर्मा : ज्वालामुखी /तलवाड़ा :  विधायक ज्वालामुखी संजय रत्न ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुटियारा में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है। प्रदेश में शिक्षा इंफ्रास्ट्रक्चर को सशक्त करने के उद्देश्य से सरकार ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक मॉडर्न डे बोर्डिंग स्कूल खोलने की घोषणा की है। संजय रतन ने कहा कि सरकार का प्रथम लक्ष्य शिक्षा का प्रसार करना है और सरकार की प्राथमिकता है कि हर शिक्षण संस्थान में मूलभूत सुविधा उपलब्ध हो सके जिसके विद्यार्थी हकदार हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रयासों से ज्वालामुखी के बानूए दा खूह में डे बोर्डिंग स्कूल खुलने जा रहा है और इसके प्राइमरी विंग का टेंडर भी हो चुका है। उन्होंने कहा कि एक साल के भीतर यह डे बोर्डिंग स्कूल बन कर तैयार हो जाएगा जिससे क्षेत्र के बच्चों को उत्कृष्ट शैक्षणिक व्यवस्थाएं उपलब्ध हो सकेंगी।
विधायक ने कहा कि आज का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह किसी भी संस्थान के लिए महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इसी दिन स्कूल के प्रधानाचार्य वर्ष भर की रिपोर्ट प्रस्तुत करते है और बच्चों और अध्यापकों की मेहनत दिखाई देती है। उन्होंने कहा कि बच्चों में भी प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष जब वह पुरस्कार वितरण समारोह में आए थे तो स्कूल प्रशासन द्वारा एनसीसी की मांग की गई थी और उनकी मांग पूरी की गई। इस वर्ष उन्हें एनसीसी की टुकड़ी देख कर प्रसन्नता हुई।
विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक और देश भक्ति से ओत प्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। स्कूल के प्रधानाचार्य सतीश कुमार द्वारा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। विधायक ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुटियारा को 21 हजार, प्राथमिक विद्यालय कुटियारा को 5100 रुपए तथा प्राथमिक विद्यालय अप्पर बडोली को 5100 रुपए देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में बीडीओ सुरानी अंशु चंदेल, नगर परिषद ज्वालामुखी अध्यक्ष धर्मेद्र शर्मा, सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग प्रवीण कुमार, रेंज ऑफिसर इशानी, जिला परिषद सीमा देवी, उपप्रधान ग्राम पंचायत कुटियारा राजिंदर सिंह, पूर्व प्रधान सरिता, एसएमसी सदस्य मोहिंदर सिंह सहित अध्यापक अभिभावक विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

महत्वहीन मुद्दे की जांच में पूरा महकमा लगा देने से पता चलती है सरकार की प्राथमिकता: जयराम ठाकुर

प्रदेश में अराजकता और भ्रष्टाचार चरम पर है लेकिन उसकी जांच नहीं हो रही, हर दिन हिमाचल प्रदेश की किरकिरी करवा रहे हैं मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू एएम नाथ। मंडी :  पूर्व मुख्यमंत्री नेता...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कबड्डी खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या – जबरन शादी करवाना चाहता था हत्यारोपी

लोगोंवाल :  संगरूर जिले के देसुपुरा कोठे (लोंगोवाल) गांव में एक कबड्डी खिलाड़ी की बीती रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 24 वर्षीय जगपाल सिंह उर्फ जग्गी के रूप में...
article-image
पंजाब

नहर किनारे तीन वाहनों की भीषण टक्कर, जानी बचाव 

गढ़शंकर, 27 जुलाई: आज स्थानीय आदमपुर मार्ग पर बिस्त दोआब नहर के किनारे गांव अकालगढ़ के समीप तीन वाहनों की भीषण टक्कर हो गई जिसमें तीनों गाड़ियां नुकसानी गई। गनीमत रही कि जानी नुकसान...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

तीसरी बार है जब दिल्ली की कमान किसी महिला के हाथों में होगी – कौन हैं दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी सिंह के पति, इस पेशे से हैं जुड़े

दिल्ली की नई सीएम बनकर आतिशी इतिहास रचने जा रही हैं। यह तीसरी बार है जब दिल्ली की कमान किसी महिला के हाथों में होगी।  इस वक्त पूरे देशभर की निगाहें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली...
Translate »
error: Content is protected !!