गिरफ्तार – जंगल में बंदूक से निशाना बनाने की कर रहा था प्रेक्टिस -जिस युवक फांदी पर पूर्व MLA के बेटे दुआरा गोलियां चलवाने के थे आरोप

by

रोहित जसवाल । बिलासपुर :   जिले के घुमारवीं इलाके में जंगल में शूटिंग की प्रेक्टिस करने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। ये युवक जंगल में बंदूक से निशाना लगाने का प्रेक्टिस कर रहे थे और इनकी वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों से 11 कारतूस भी बरामद किए गए हैं और अब दोनों को रिमांड पर भेजा गया है. एसपी बिलासपुर संदीप धवल ने कि मामले की पुष्टि की है। एक आरोपी फांदी पर बीते कुछ माह पहले बिलासपुर कोर्ट में फायरिंग भी की गई थी और इसमें पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर का बेटा गिरफ्तार हुआ था. पूर्व विधायक के बेटे पर गोलियां चलवाने के आरोप लगे हैं.

जानकारी के अनुसार, सौरभ पटियाल उर्फ फांदी और एक अन्य युवक जंगल में निशाना लगाने की प्रेक्टिस कर रहे थे। अन्य युवक की पहचान घुमारवीं के मुहाणा गांव अंकुश पटियाल के रूप में हुई. उसकी कार से एक कारतूस भी बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने सौरभ का नाम लिया और बताया कि वह जंगल में गोली चलाकर अभ्यास करता है। पुलिस ने सौरभ को बुधवार रात को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आशंका जताई है कि बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए साजिश रची जा रही थी. मामले को अदालत के बाहर हुए गोलीकांड से जोड़कर देखा जा रहा है।

उधर, एसपी संजीव धवल का कहना कि मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। एक आरोपी को पहले पांच दिन की रिमांड मिली थी. दोनों को आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां पर उन्हें तीन दिन का रिमांड मिला था। लेकिन शुक्रवार को दोबारा कोर्ट में पेश किया गया तो चार दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

फांदी पर चली थी गोलियां :  फांदी पर पूर्व विधायक पर हमले का आरोप लग चुका है।  इसके बाद बीते साल बिलासपुर कोर्ट में उस पर गोलियां भी चलाई गई थी और इस मामले में बिलासपुर सदर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के बेटे पर आरोप लगे थे और उसे गिरफ्तार कर किया गया था। ऐसे में अब पुलिस को आशंका है कि किसी साजिश को अंजाम देने के लिए यह प्रेक्टिस की जा रही थी। हरियाणा के एक युवक की पुलिस को तलाश है, जो कि पहले फांदी के साथ प्रेक्टिस कर चुका है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

CBSE 10वीं के स्टूडेंट्स ध्यान दें 3 सब्जेक्ट्स में फेल हुए तो दूसरी परीक्षा का चांस खत्म….. पढ़े पूरी रिपोर्ट

नई दिल्ली : सीबीएसई की शासी संस्था ने कक्षा 10 के छात्रों के लिए दो परीक्षाओं की योजना को मंज़ूरी दे दी है। जून के अंतिम सप्ताह में हुई एक बैठक में, केंद्रीय माध्यमिक...
article-image
पंजाब

निर्वासित भारतीयों के साथ कैदी जैसा व्यवहार केंद्र और पंजाब सरकार की लापरवाही का नतीजा / करीमपुरी

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  बहुजन समाज पार्टी के पंजाब अध्यक्ष डॉ.अवतार सिंह करीमपुरी राज्यसभा के पूर्व सदस्य ने अमेरिका से वापस भेजे गए भारतीय सैनिकों के भविष्य के प्रति गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा...
article-image
पंजाब

एजी अनमोल रतन सिद्धू का इस्तीफा : विनोद घई नए एडवोकेट जनरल नियुक्त

चंडीगढ़। पंजाब के एडवोकेट जनरल अनमोल रतन सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और पंजाब सरकार ने तुरंत एडवोकेट विनोद घई को एडवोकेट जनरल नियुक्त कर दिया। पंजाब एंड हरियाणा हाइकोर्ट...
article-image
पंजाब

व्हाट्सएप कॉल से 76 लाख की ठगी, पूर्व आईएएस अधिकारी ने सुनाई आपबीती

अमृतसर, 25 दिसंबर । पंजाब में रिटायर्ड अधिकारी लगातार साइबर ठगों के निशाने पर हैं। पिछले दिनों पूर्व आईजी अमरजीत सिंह चहल ने कथित तौर पर ठगी का शिकार होने के बाद आत्महत्या करने...
Translate »
error: Content is protected !!