गढ़शंकर: पंजाब युनीवर्सिटी चंडीगढ़ दुारा घोषित बीसीए चौथे समैस्टर के नतीजों में बबर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर का नतीजा शानदार रहा। कालेज के प्रिसीपल डा. बलजीत सिंह खहिरा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बीसीए के चौथे समैसटर में नवदीप कौर व नेहा ने 86 प्रतिशत अंक, जतिंद्र कौर ने 82 प्रतिशत अंक व राजविंदर कौर ने 81 प्रतिशत अंक लेकर क्रमवार पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रिसीपल डा. बलजीत सिंह खहिरा ने शानदार नतीजों के लिए विधार्थियों व उनके अभिभावकों व स्टाफ को वधाई दी और विधार्थियों के वेहतर भविष की कामना करते हुए विधार्थियों को कड़ी मिहनत करने के लिए प्रेरित किया।