सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जागरूकता शिविर हिम गौरव आईटीआई संतोषगढ़ में आयोजित : डीसी जतिन लाल बोले..जीवन है अनमोल, ना करें सड़क सुरक्षा नियमों की अवलेहना

by
रोहित जसवाल। ऊना, 23 जनवरी। सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत वीरवार को हिम गौरव आईटीआई संतोषगढ़ में नेहरू युवा केन्द्र ऊना और क्षेत्रीय परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर की अध्यक्षता उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने की। इस दौरान नेहरू युवा केन्द्र ऊना और हिम गौरव आईटीआई के महाप्रबन्धक संजय जोशी ने उपायुक्त को छाल टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जागरूकता शिविर में नुक्कड़ नाटको के जरिए सड़क सुरक्षा नियमों की पालना के महत्व बारे में बच्चों को जागरूक किया गया।
May be an image of 6 people and text
उपायुक्त ने अपने संबोधन में सभी से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों की अवलेहना, अत्यधिक तेज गति से वाहन चलाना और लापरवाही से आवेरटेक करना, अनेक दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं। इसमें सुधार के लिए हम सभी को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।
उन्होंने आईटीआई के बच्चों को नशे से दूर रहकर सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की सीख दी। साथ ही सडक़ दुर्घटनाओं में घायलों की आगे बढ़कर सहायता करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद को लेकर लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से गुड स्मार्टियंस नामक योजना आरंभ की गई है।
इसमें सडक़ दुर्घटना में पीड़ित को हादसे के तुरंत बाद शुरुआती एक घंटे के भीतर गोल्डन आवर में अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाने का प्रयास करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र तथा 5000 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाता है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की इस योजना का मकसद लोगों को सडक़ हादसों में घायलों की मदद करने और दुर्घटना में मृत्यु के मामलों में कमी लाना है। इस मौके क्षेत्रीय प्रबन्धक अशोक कुमार और एनवाईके ऊना के जिला समन्वयक प्रदीप कुमार ने युवाओं को सड़क सुरक्षा नियमों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
May be an image of 9 people and text
शिविर के दौरान पराक्रम दिवस के रूप में मनाई जा रही नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती पर उनके जीवन व बलिदान को स्मरण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
शिविर में हिम गौरव आईटीआई के ट्रेनियों ने सड़क सुरक्षा नियमों पर भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग व प्रश्नोत्री प्रतियोगिताओं मंे बढ़चढ़ कर भाग लिया। वहीं नुक्कड़ नाटिका के माध्यम से सड़क सुरक्षा नियमों की अवहेलना व पालना के महत्व से युवाओं को रूवरू करवाकर खूव तालियां वटोरी ।
May be an image of 5 people, people studying, crowd and text
           जागरूक कैम्प में मुख्यातिथि जिलाधीश ऊना को नेहरू युवा केन्द्र ऊना व हिम गौरव आई टी आई के महाप्रबन्धक संजय जोशी ने छाल टोपी व समष्ति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।वहीं प्रतियोगिता के विजेताओं को पूरस्कार देकर भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मंच का संचालन कर रहे वलराम महेश ने नेहरू युवा केन्द्र की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला वहीं लेखाकार विजय भारद्वाज ने अधिक से अधिक युवाओं को नेहरू युवा केन्द्र से जुड़ने का अहवान किया । कार्यक्रम में हिम गौरव आईटीआई की प्रधानाचार्य इंजीनियर अन्नया जोशी, प्रबन्धक रणवीर सिंह, ग्रुप अनुदेशक मुकेश कुमार, अनुदेशक नवीन, राजीव , पंकज, मुकेश , अमनदीप, व मैडम ममता , उर्मिला , संगीता तथा कपिल ड्राईविंग स्कूल के निदेशक भी उपस्थित थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

छत्त पर चढ़कर बाप-बेटे ने पुलिस पर किया हमला : 2 पुलिस कर्मी जख्मी ….ग्रिफ्तार करने गई थी पुलिस

कादियां  :  10  केसो में नामजद एक व्यक्ति को कादियां पुलिस गिरफ्तार करने के लिए  उसके गांव मुरादपुर पहुंची। इसी बीच बाप-बेटा घर की छत पर चढ़ गए। इसके बाद हाई वोल्टेज ड्रामा करते...
article-image
हिमाचल प्रदेश

VIP नंबर HP 99-9999 की नीलामी का मामला : 1से अधिक की बोली लगाने वाला निकला सचिवालय कर्मी , कसेगा शिंकजा

शिमला : एक करोड़ से अधिक की बोली लगाने वाले शिमला के आरोपी की पहचान सचिवालय के कर्मचारी के रूप में हुई है। इस कर्मचारी के खिलाफ परिवहन विभाग अब एफआईआर दर्ज करवाएगा। यह...
पंजाब

अमृतसर में थाने के बाहर से मिला आईईडी, जांच में जुटी पुलिस

अमृतसर: अजनाला पुलिस थाने के बाहर से रविवार को आईईडी बरामद किया गया है। यह वही पुलिस थाना है जहां खालिस्तानी कट्टरपंथी अमृतपाल ने हमला करके अपने साथियों को छुड़ाया था। इस पुलिस थाने...
article-image
पंजाब , समाचार

काग्रेस में कोई झगड़ा नहीं , 2022 मेें मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का फिर से बनना तय: सांसद तिवारी

डायलसिस केंद्र के निर्माण कार्य का किया मुयाअना और शहर के विकास के लिए पार्षदों से की चर्चा भास्कर न्यूज। गढ़शंकर: संप्रदाय ताकतों व देश के आर्थिक ढाचें को तवाह करने वाली ताकतों से...
Translate »
error: Content is protected !!