हादसा नहीं साजिश है महाकुंभ की भगदड़? ऐसे शुरू हुई थी पूरी वारदात

by
महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान से पहले मची भगदड़ ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना में 17 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं।
लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या यह भगदड़ महज एक हादसा है या साजिश? प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना की मुख्य वजह प्रशासन की लापरवाही है। संगम तट पर जाने और वापस आने का एक ही रास्ता था। हजारों लोगों की भीड़ ने हालात बेकाबू कर दिए। एक व्यक्ति ने बताया, ‘भीड़ बढ़ने के बावजूद प्रशासन ने वैकल्पिक रास्ते नहीं खोले। घबराहट में लोग इधर-उधर भागने लगे, जिससे भगदड़ मच गई और लोगों की जान चली गई।’
साजिश का संकेत?
कुछ लोगों का मानना है कि इस भगदड़ के पीछे कोई गहरी साजिश हो सकती है। कुशीनगर की एक महिला श्रद्धालु ने बताया कि हम लोग मौनी अमावस्या स्नान के लिए संगम जा रहे थे। उधर से 10 लड़के आए और बैरिकेडिंग फांदकर महिलाओं से धक्का-मुक्की करने लगे। इसके बाद भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। हमारे साथ 20 लोग आए थे। दो लोग लापता हैं। उनका पता नहीं चल पाया है।
प्रशासन की भूमिका पर सवाल
श्रद्धालुओं का कहना है कि हादसे के वक्त पुलिस और सुरक्षा बल मौके से पीछे हट गए। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, “स्थिति को देखते हुए पुलिस बैरिकेडिंग छोड़कर चली गई। इसके बाद लोग भागने लगे और भगदड़ मच गई।” महाकुंभ में भले ही स्थिति नियंत्रण में हो, लेकिन विपक्ष लगातार योगी सरकार की तैयारियों पर सवाल उठा रहा है। कांग्रेस नेताओं ने घटना पर चिंता जताई है। घटना के बाद विपक्षी दलों ने इसे प्रशासनिक विफलता करार दिया है। कुछ नेताओं ने इसे साजिश करार देते हुए जांच की मांग की है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

नर्सिंग सेवाओं के प्रशिक्षण के साथ सामाजिक संस्कारों के लिए भी एसएसआरबी की भूमिका अहम : विधानसभा अध्यक्ष

स्वामी श्री राजेश्वरानंद भारती नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान ककीरा का दीक्षांत समारोह आयोजित कुलदीप सिंह पठानिया ने संस्थान के दीक्षांत समारोह में प्रदान किए डिग्री व डिप्लोमा भविष्य में एक उत्कृष्ट चिकित्सा महाविद्यालय के रूप...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

हड्डी नही टूटेगी : आ गई नई तकनीक गिरने-कूदने या एक्सीडेंट होने पर भी

चंडीगढ़ : गिरने-कूदने या एक्सीडेंट होने पर सबसे ज्यादा डर हड्डी टूटने का रहता है। लेकिन अब इससे डरने की जरूरत नहीं है. क्योंकि, ऐसी तकनीक आ गई है जो हड्डी टूटने से बचाएगी।...
article-image
हिमाचल प्रदेश

राजकीय  वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परोथा और साहू में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित : समारोह में विधायक नीरज नैय्यर ने की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत

एएम नाथ। चंबा, 08 फरवरी विधायक नीरज नैय्यर ने कहा कि राष्ट्र की उन्नति में युवा वर्ग की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है । उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा ही एकमात्र ऐसा माध्यम है...
article-image
दिल्ली , पंजाब , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

IAS अफसर घूंघट डालकर मरीज बनकर पहुंची अस्पताल : जब परिचय दिया तो वहां पर मौजूद डॉक्टर और स्टॉफ में हड़कंप मच गया

फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश) :   अफसर औचक निरीक्षण करने के लिए गोपनीत तरीके से मौके पर पहुंच जाए,अभी तक आपने फिल्मों में ही देखा होगा। लेकिन उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में ऐसा रियल में हुआ...
Translate »
error: Content is protected !!