पति शुभम के खिलाफ धरने पर बैठी पत्नी प्रियंका : मोर्चा खोल दिया सास-ससुर ने भी दामाद के खिलाफ

by
रोहित जसवाल। हमीरपुर :  महिला ने अपने डेढ़ साल के बच्चे को जबरन ले जाने का आरोप अपने पति पर लगाया है. महिला का कहना है कि पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है, जिसके चलते उसे मजबूरन धरने पर बैठना पड़ा।
महिला अपने बुजुर्ग माता-पिता के साथ महिला पुलिस थाना हमीरपुर के बाहर धरने पर बैठी है और न्याय की गुहार लगा रही है. मामला हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले का है।  प्रियंका ने अपनी शुभम पर आरोप लगाया और बताया कि 28 जनवरी को उसका पति शुभम उनके डेढ़ साल के बच्चे को जबरन उठाकर ले गया. प्रियंका ने इस मामले की शिकायत महिला पुलिस थाना हमीरपुर में की, लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की, जिसके चलते वह धरने पर बैठ गई. प्रियंका ने बताया कि उसने किसी अन्य पुलिस थाना में शिकायत दर्ज नहीं करवाई है, केवल महिला पुलिस थाना हमीरपुर में ही शिकायत दी है. पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न होने के कारण वह अपने माता-पिता के साथ धरने पर बैठी है।
                           प्रियंका के पिता प्रीतम ने बताया कि उनका दामाद जबरन उनके डेढ़ साल के नाती को उठाकर ले गया है. पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न होने के कारण वे भी अपनी बेटी के साथ धरने पर बैठ गए हैं. एडवोकेट धनीराम शुक्ला ने बताया कि प्रियंका का पति जबरन बच्चे को ले गया है, जबकि इतना छोटा बच्चा केवल मां के दूध पर निर्भर होता है. पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न होने के कारण वे धरने पर बैठे हैं ताकि प्रियंका को न्याय मिल सके।
एसपी ने भी दी मामले की जानकारी
एसपी हमीरपुर भगत सिंह ने बताया कि 16 जनवरी को महिला ने भोज थाना में शिकायत दी थी और पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की है. महिला के पति को बुलाकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने बताया कि प्रियंका बच्चे की देखभाल नहीं कर पाएगी. एसपी ने बताया कि दोनों को एसडीएम के समक्ष पेश होने की सलाह दी गई है और एसडीएम के फैसले के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी.
लोहड़ी के बाद मायके नहीं गई प्रियंका
गौरतलब है कि प्रियंका जनवरी में लोहड़ी पर्व पर अपने मायके आई थी और उसके बाद ससुराल नहीं गई. प्रियंका ने बताया कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता है, इसलिए वह लोहड़ी के बाद ससुराल नहीं गई. इसी कारण उसके पति ने उनके बेटे को जबरन उठाकर घर ले गया।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

चीन का कट्टर विरोधी जीत गया ताइवान में राष्ट्रपति चुनाव : लाई चिंग-ते चुने गए ताइवान का राष्ट्रपति चुनाव

तइपे :  सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के लाई चिंग-ते ताइवान के नए राष्ट्रपति बनने के लिए तैयार हैं। उन्होंने ताइवान का राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है। वहीं ताइवान की मुख्य विपक्षी पार्टी कुओमितांग के...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

कालेवाल बीत की पहाडिय़ों में माईनिंग माफिया दुारा जेसीवी व अन्य मशीनों के करीव दस एकड़ तक अवैध माईनिंग कर पहाडियों जा रहा खोदा

माईनिंग माफिया ने एक कूंए का भी नामो निशान मिटा दिया एसडीएम के निर्देशें पर वन विभाग व माईनिंग विभाग के अधिकारी अवैध माईनिंग की जगह ढूंढने देर शाम निकले अजायब सिंह बोपाराय  ;...
article-image
हिमाचल प्रदेश

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने स्वीकार किए तीनों निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे

प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने तीन निर्दलीय विधायकों होशियार सिंह, केएल ठाकुर और आशीष शर्मा के इस्तीफे स्वीकार कर दिए हैं एएम नाथ। शिमला  :   हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

पंजाब विधानसभा स्पीकर ने परिवार सहित माता चिंतपूर्णी के दरबार में की पूजा-अर्चना

एएम नाथ। चिंतपूर्णी : पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने परिवार सहित माता चिंतपूर्णी के दरबार में पूजा-अर्चना की। इस मौके पर चिंतपूर्णी मंदिर के पुजारी नव कालिया ने विधिवत रूप से...
Translate »
error: Content is protected !!