*यह वार्षिक भण्डारा एंव श्री रामचरित मानस कथा सभी ब्रह्मलीन गुरुमूर्तियों को समर्पित होगा वार्षिक होगा /मण्डल श्री महन्त रामेश्वरगिरि जी महाराज
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : प्राचीन धार्मिक परम्परानुसार समाधि बाबा रामगिरि जी, मठ सन्यासीयां, श्री विरक्त सत्संग भवन, अजनोहा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ब्रह्मलीन नावानंदगिरि जी एंव सभी गुरु मूर्तियों को समर्पित वार्षिक भण्डारा, श्री राम चरित मानस कथापूजन-हवन, धर्म व्वजा अवरोहण एंव सत्संग बरिष्ठ श्री महन्त मुखत्यारगिरि जी महाराज की अध्यक्षता में करवाया जा रहा है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए मण्डल श्री महन्त रामेश्वरगिरि जी महाराज ने बताया के
इस समागम में दिन 16 फरवरी प्रारम्भ श्री रामचरित मानस कथा 10 बजे प्रात 18 फरवरी
हवन पूर्णाहूति 9 बजे धर्म व्जारोहण 10 बजे और भोग श्री राम चरित मानस 10:30 बजे प्रातःसंकीर्तन प्रवचन संत महात्मा हेतू भण्डारा और तदुप्रान्त लंगर आरम्भ हरिइच्छा तक होगा संकीर्तन भक्ति शक्तिमती माताओं द्वारा किया जाएगा इस सम्बन्धी मण्डल श्री महन्त रामेश्वरगिरि जी महाराज की ओर से समूह संगतों को इस समागम में आकर अपनी हाजरी लगवाने के लिए कहा गया