मानव जन्म मानवता के काम आना चाहिए – संजीव अरोड़ा

by
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  रोटरी आई बैंक एवं कॉर्निया ट्रांसप्लांट सोसायटी की ओर से प्रधान एवं प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा के नेतृत्व में होशियारपुर निवासी शंकर दास को रौशनी प्रदान करने उपरांत उनकी पट्टी खोलने हेतू समारोह का आयोजन बाली हस्पताल, माडल टाउन में किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सुखवन्त सिंह सरपंच गावं मंडियाला व उनकी धर्म पत्नी जतिंदर कौर उपस्थित हुए। समारोह का शुभारंभ आये हुए मेहमानों का स्वागत करके व मुख्यातिथि को प्रधान संजीव अरोड़ा, जे.बी.वहल व डा. जमील बाली ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि सुखवन्त सिंह ने शंकर दास को रौशनी मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि कॉर्निया ब्लाइंडनेस से पीडि़तों की जो सेवा रोटरी आई बैंक कर रहा है उसका कोई मोल नहीं है। उन्होने लोगों से अपील की कि वे भी नेत्रदान प्रणपत्र भरने के लिए आगे आयें ताकि जो लोग अंधेरी जि़ंदगी जी रह हैं वे भी इस सुंदर संसार को देख सकें। उन्होने इस नेक कार्य में अपनी तरफ से हर संभव सहयोग का की आश्वासन दिया। इस मौके पर कैम्प से प्रभावित हो कर विकास सूद, उनकी धर्म पत्नी शिवानी सूद व राज कुमार मलिक ने भी नेत्रदान प्रण पत्र भरे।
इस अवसर पर प्रधान संजीव अरोड़ा व जे.बी.वहल ने सोसायटी के कार्यों संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि सोसायटी का प्रत्येक सदस्य परमात्मा द्वारा सौंपी गई इस जिम्मेदारी को बाखूबी निभा रहा है। क्योंकि मानव जन्म मानवता के काम आये इससे बड़ा कोई और कार्य हो नहीं सकता। श्री अरोड़ा ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा दान की आंखों से दो व्यक्तियों की अंधेरी जि़ंदगी को रौशनी मिलती है और अब तक 4100 से अधिक लोगों को सोसायटी द्वारा निशुल्क रौशनी प्रदान की जा चुकी है व 24 शरीर मरणोपरांत विभिन्न मैडिकल कॉलेजों को अनुंसंधान के लिए भेजे जा चुके हैं।
डा. जमील बाली ने आये हुए अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति के अनुसार कन्यादान के उपरांत माना जाने वाला दान महादान नेत्रदान है। आओ इस यज्ञ में आहुति डाल कर पुन्य के भागी बने और अपना जीवन सार्थक करें। अन्त में मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया तथा नेत्रदान प्रण पत्र भरने वालों को भी प्रमाण पत्र दिये गए। मंच संचालन की भूमिका सोसायटी के सचिव प्रिं. डी.के. शर्मा ने बाखूबी निभाई। इस अवसर पर विजय अरोड़ा, अरुण जैन, जसवीर कंवर, रमिंदर सिंह, जगदीश अग्रवाल, टिंकु नरुला, अमित नागपाल, दविंदर अरोड़ा, अजय चावला, दर्शन चौधरी, उमेश राणा, अनीता राणा, मीना वहल, रेणू कंवर, गौरव खट्टर, वरिंदरजीत सिंह, प्रो. राजीव शर्मा, प्रो. हरीश चन्द्र, जतिन अरोड़ा, कुलवंत सिंह, राजेन्द्र मोदगिल, प्रवीण खुराना व अन्य उपस्थित थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार

महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में आयोजित शोभायात्रा दौरान गढ़शंकर शहर हर हर महादेव के जयघोषों से गूंजा

गढ़शंकर। महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर गढ़शंकर शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान पूरा शहर में भगवान शिव के जयघोषो हर हर महादेव से गूंज उठा तो शिव भक्त संकीतर्न करते हुए शहर...
article-image
पंजाब

तीन स्वर्ण पदक जीतकर धीरज बेदी ने थाईलैंड के पताया शहर में वर्ल्ड रॉ पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीते – 2024 में जर्मनी में होने वाली पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ चयन

गढ़शंकर, 6 जनवरी: गढ़शंकर के सैला खुर्द के 24 वर्षीय युवक धीरज बेदी ने थाईलैंड के पताया शहर में वर्ल्ड रॉ पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 3 स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र का नाम देश-विदेश में रोशन...
article-image
पंजाब

पंजाब को नशा मुक्त करने में सहयोग दें सके : डा. परमवीर सिंह

गढ़शंकर। सीएचसी बीनेवाल में अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस एसएमओ डा. रमन कुमार की अगुआई में मनाया। जिसमें ईलाके के नशो छोडऩे का ईलाज करवाने के लिए अने वाले सभी लोगो व समूह सटाफ ने...
पंजाब

दी एक्स सर्विस मैन सोशल वेलफेयर ट्रस्ट गढ़शंकर द्वारा नौजवानों के एथलीट मुकाबले कराए

गढ़शंकर । सैना में भर्ती होने के लिए इलाके के नौजवानों को भर्ती की तैयारी संबंधी जानकारी और ट्रेनिंग के लिए दि एक्स सर्विस मैन सोशल वेलफेयर ट्रस्ट गढ़शंकर द्वारा पिछले लंबे समय से सीनियर...
Translate »
error: Content is protected !!