पीएम सुरक्षा बीमा योजना और जीवन ज्योति बीमा योजना के आंकड़ों में वृद्धि के लिए प्रयास करें अग्रणी बैंक: उपायुक्त मुकेश रेपसवाल

by

आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत विभिन्न विकासात्मक कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजितउ

पायुक्त चम्बा मुकेश रेपसवाल ने की अध्यक्षता

एएम नाथ। चम्बा : आकांक्षी जिला चंबा में नीति आयोग एवं सीएसआर के तहत क्रियान्वयन की जा रही विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों की समीक्षा के संबंध में उपायुक्त कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की।
बैठक में उपायुक्त ने ज़िला में आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत गत वर्ष में स्वास्थ्य क्षेत्र, शिक्षा ,पोषण क्षेत्र , कृषि एवं जल संसाधन, बुनियादी ढांचा और नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय समावेश एवं कौशल विकास क्षेत्र के प्रमुख प्रदर्शन संकेतक पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) के आंकड़ों में वृद्धि लाने के लिए अग्रणी बैंक, ग्रामीण विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मेडिकल कॉलेज, राजस्व विभाग के अलावा अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर बीमा योजना के आंकडों में वृद्धि लाने में प्रयास करें ताकि कार्य को प्रभावी और उचित तौर पर किया जा सके। उन्होंने प्रबंधक अग्रणी बैंक को निर्देश देते हुए कहा कि विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर प्रधानमंत्री बीमा योजना पर उचित कार्य करना सुनिश्चित बनाएं।
उन्होंने नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के संदर्भ में रैंकिंग और उसके लिए प्राप्त होने वाले पुरस्कार के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आकांक्षी जिला चंबा को वर्ष-2024 में ओवरऑल प्रदर्शन करने के लिए पुरस्कार के तौर पर नीति आयोग की ओर से 5 करोड़ की धनराशि प्राप्त हुई थी जिसका श्रेय उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को दिया और सबका आभार भी जताया। उन्होंने सभी अधिकारियों से भविष्य में नीति आयोग की ओर से आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत किए जा रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों में और अधिक उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का आग्रह किया।
उन्होंने आकांक्षी जिला कार्यक्रमों में अपनी रैंकिंग में ओर सुधार लाने, अधिक तत्परता के साथ कार्य करने और चल रही परियोजनाओं को भी निर्धारित समय अवधि के भीतर करने को भी कहा।
उपायुक्त ने कहा कि आकांक्षी ज़िला चम्बा में बुनियादी आधारभूत ढांचे को विकसित करने की जरूरत है। उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन और बागवानी के अलावा अन्य विभिन्न विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभाग अवश्य कार्य योजना तैयार कर फरवरी माह के अंत तक जरूरी प्रस्ताव जमा करवना सुनिश्चित बनाएं ताकि समय रहते आयोग को प्रेषित किये जा सके।
बैठक में जिला विकास अधिकारी ओपी ठाकुर, उपनिदेशक कृषि भूपेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी विपिन ठाकुर, प्रबंधक अग्रणी बैंक डीसी चौहान, जिला योजना अधिकारी जीवन कुमार व ओएसडी उमाकांत आनंद सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

कारण बताओ नोटिस 2 IAS समेत पांच अधिकारियों को सुक्खू सरकार ने जारी किया

शिमला : हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने पर्यटन विभाग में विज्ञापन एजेंसियों की इम्पैनलमेंट के मामले की जांच रिपोर्ट के बाद दो आईएएस समेत पांच अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। ...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

तपस्थल श्री गुरु रविदास ऐतिहासिक धार्मिक स्थान श्री खुरालगढ़ साहिब के परिसर में दहाजा (साल ) करवाने की इजाजत नहीं दी जाएगी – बाबा केवल सिंह

गढ़शंकर। तपस्थल श्री गुरु रविदास ऐतिहासिक धार्मिक स्थान श्री खुरालगढ़ साहिब, प्रबंधक कमेटी , श्री गुरु रविदास सभाओं ,अबेंडदकर सभायों व निहंग संगठनों के बैठक श्री खुरालगढ़ साहिब में हुई। जिसमें श्री गुरु रविदास...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

9 IAS और एक IFS अधिकारी का ट्रांसफर आदेश जारी

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल सरकार ने आज बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 9 IAS और एक IFS अधिकारी का ट्रांसफर आदेश जारी कर दिया है। इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी गई है।...
article-image
हिमाचल प्रदेश

एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप से नादौन को मिलेगी नई पहचान : मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार इस बार होगा भव्य आयोजन: DC हेमराज बैरवा

समापन समारोह में स्काई डाइविंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे मुख्य आकर्षण हमीरपुर 22 अक्तूबर। हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों के महत्वपूर्ण रूट पर ब्यास नदी के बाएं किनारे पर बसे जिला हमीरपुर...
Translate »
error: Content is protected !!