गढ़शंकर । गांव चाहलपुर में आंखों का मुफ्त चैकअप कैम्प दहिया सिंह संघा और प्रकाश सिंह बरपग्गा की याद में लाइंस क्लब इंटरनेशनल की ओर से लगाया गया। क्लब के पधाधिकारी रविंदर सिंह संधू और सुरजीत सिंह बरपग्गा के यत्नों के चलते 12वां आंखों का कैंप ओंकार सिंह चाहलपुरी की देख रेख में लगाया गया । इस कैंप का उद्घाटन एडवोकेट जसबीर सिंह राय ने किया।
कैंप मे लाइंस क्लब अस्पताल आदमपुर के डॉक्टरों की टीम ने 260 के करीब मरीजों ने चेकअप किया। इस दौरान 180 मरीज़ों मुफ्त एनकें दी गई और 20 मरीजों के लेंस डालने के लिए डॉक्टर्स की ओर से शिनाख्त की गई। इस कैंप में पूर्व सरपंच सोली निशी, जसवंत राम, कुलवंत सिंह, राजिंदर सिंह चंडीगढ़, रविंद्र सिंह यूके , पंच मंजीत कौर , सरपंच गुरशरण कौर व मोहिंदर कौर बरपगगा ने लाइंस क्लब इंटरनेशनल की ओर से कैंप लगाने पर रविंदर सिंह संधू जी का धन्यवाद किया ।