पत्नी से दोस्त के अवैध संबंध से गुस्साए शख्स का खौफनाक कदम : कटार से दोस्त के कर दिए कई टुकड़े; नाले से सिर बरामद

by
संगरूर। पत्नी से दोस्त के अवैध संबंध से गुस्साए व्यक्ति ने अपने दोस्त का न केवल तेजधार हथियार (कटार) से कत्ल कर दिया, बल्कि हत्या करने के बाद दोस्त की गर्दन धड़ से अलग करके गंदे नाले में फेंक दी।  अभी तक पुलिस केवल मृतक की गर्दन ही तलाश कर पाई है, जबकि बॉडी के अन्य पार्ट की तलाश की जा रही है।
थाना सिटी संगरूर पुलिस द्वारा आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उसे साथ लेकर बॉडी की तलाश करने में जुटे हैं। मृतक के भाई के बयानों के आधार पर पुलिस ने हत्यारे व उसके बेटा-बेटी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया।
18 फरवरी से लापता था मजदूर
जानकारी देते हुए एसएचओ सिटी मनप्रीत सिंह ने बताया कि 25 फरवरी को मुकेश कुमार पुत्र राम नारायण निवासी कैंथी, थाना ओवरा जिला औरंगाबाद बिहार ने अपने भाई राकेश कुमार निवासी हाल आबाद प्रताप नगर संगरूर की गुमशुदगी की रिपोर्ट सिटी थाने में दर्ज हुई थी। मुकेश कुमार ने बयान में बताया कि 18 फरवरी से उसके भाई का मोबाइल फोन बंद पड़ा हुआ है। भाई संगरूर-पटियाला मेन रोड पर आईएएल प्राइवेट कंपनी में काम करता था। उसने अपने भाई की तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया।
मुकेश ने पुलिस को बताया कि उसके भाई राकेश कुमार अपने साथी अजय कुमार के परिवार समेत प्रताप नगर संगरूर में रहता था। उन्हें शक है कि अजय कुमार ने राकेश कुमार के बैंक में पड़े पैसे हड़पने की खातिर उसकी हत्या कर दी है।
हिरासत में हत्यारोपित, पूछताछ जारी
पुलिस ने सूचना के आधार पर मामले की जांच पड़ताल करते हुए अजय कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि उसने ही अजय राम कुमार की हत्या की है। पूछताछ के दौरान आरोपित ने दिलदहला देने वाला खुलासा करते हुए बताया कि अजय राम कुमार व राकेश कुमार पिछले करीब पांच वर्ष से साथ रह रहे हैं।
अजय राम को शक था कि राकेश का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है। इसी के चलते उसने राकेश को मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने से पहले दोनों ने इकट्ठे बैठकर खूब शराब पी। जब राकेश कुमार बेसुध हो गया तो अजय ने तेजधार हथियार से राकेश का कत्ल कर दिया, लेकिन कत्ल करने के बाद उसने शव को ठिकाने लगाने की खातिर शव के कटार से कई टुकड़े कर दिए।
गंदे नाले से सिर बरामद
इस दौरान राकेश की गर्दन को लिफाफे में डालकर सुनाम-सोहियां रोड पर मौजूद गंदे नाले में फेंक दिया। जबकि बाकी टुकड़े अलग-अलग जगह पर फेंक दिये। पुलिस ने अजय कुमार की निशानदेही पर राकेश का सिर गंदे नाले में से बरामद कर लिया।  मृतक के भाई मुकेश कुमार के बयानों पर पुलिस ने अजय राम कुमार, उसकी बेटी प्रिया कुमारी व बेटे आकाश कुमार के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर मनप्रीत सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी अजय राम ने पूछताछ में बताया कि मृतक राकेश कुमार के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध थे व वह वीडियो कॉल के जरिए उसे अपमानित करता था।
इसीलिए उसने इस घटना को अंजाम दिया। शरीर के बाकी पार्ट की तलाश की जा रही है। आरोपित को अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

खालसा कॉलेज में विभिन्न विभागों ने शिक्षक दिवस मनाया : कार्यक्रम में छात्रों ने भाषण, कविता पाठ, गीत, भांगड़ा और विभिन्न कार्यक्रमों में लिया भाग

गढ़शंकर, 5 सितम्बर: बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कॉलेज गढ़शंकर के विभिन्न विभागों द्वारा प्रिंसिपल डाॅ. अमनदीप हीरा के नेतृत्व में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कॉलेज प्राचार्य डाॅ. अमनदीप हीरा ने विभिन्न...
article-image
पंजाब

बलजिंदर मन्नू ने बैंस की किताब ‘जाना ए उस पार’ का विमोचन किया

माहिलपुर – इंग्लैंड के लीसेस्टर की प्रसिद्ध कवयित्री जसवंत कौर बैंस द्वारा संपादित कहानियों और निबंधों के संग्रह का विमोचन शिरोमणि बाल साहित्यकार बलजिंदर मान ने क्रुम्बलन भवन, माहिलपुर में किया। अपने संबोधन में...
article-image
पंजाब

SMO डॉ. रमन कुमार को किया सम्मानित : सरकारी अस्पताल गढ़शंकर को स्वच्छता के लिए मिला प्रांतीय सम्मान

गढ़शंकर, 31 जुलाई: गढ़शंकर के सिविल अस्पताल को स्वच्छता के लिए राज्य स्तरीय सम्मान मिला है। पंजाब सरकार द्वारा सरकारी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से काया कल्प स्वच्छ भारत...
Translate »
error: Content is protected !!