राज्य सरकार को 6 मार्च तक का अल्टीमेटम – वित्तिय भुगतान नहीं किया तो करेंगे चक्का जाम : HRTC यूनियन की चेतावनी

by
एएम नाथ। शिमला :   हिमाचल प्रदेश में रात्रि भत्ता समेत अन्य लंबित वित्तिय लाभों के भुगतान न होने से नाराज एचआरटीसी ड्राइवर-कंडक्टर यूनियन ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।  शनिवार को यूनियन ने HRTC मुख्यालय के बाहर गेट मीटिंग के दौरान धरना-प्रदर्शन किया. यूनियन ने सरकार को दो टूक बता दिया है कि अगर भत्तों की अदायगी नहीं हुई,तो वे चक्का जाम से भी पीछे नही हटेंगे. इसके लिए 6 मार्च तक का वक्त दिया गया है. यूनियन में रात्रि बस सेवा बंद करने की भी चेतावनी दी है।
HRTC ड्राइवर-कंडक्टर यूनियन के कोषाध्यक्ष पदम सिंह ठाकुर ने कहा कि 65 महीने से नाइट ओवर टाइम की अदायगी नहीं की गई है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 12 अक्टूबर को होटल पीटर हॉफ से घोषणा की थी कि 50 करोड़ रुपए ओवरटाइम के लिए और 9 करोड़ रुपए मेडिकल के लिए 31 दिसंबर से पहले दे दिया जाएगा।
इसके बाद मुख्यमंत्री से ओक ओवर में मुलाकात की गई तब भी मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही 15 करोड़ रुपए रिलीज हो जाएगा. इसके बाद धर्मशाला में भुगतान का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अब तक कर्मचारियों का लंबित भुगतान नहीं हो पा रहा है।
राज्य सरकार को 6 मार्च तक का अल्टीमेटम
HRTC ड्राइवर-कंडक्टर यूनियन के कोषाध्यक्ष पदम सिंह ठाकुर ने कहा कि आज से 6 मार्च तक हर दिन गेट मीटिंग की जाएगी. रोजाना दोपहर एक बजे एकत्रित होकर कर्मचारियों के भुगतान की मांग करेंगे. पदम सिंह ठाकुर ने कहा कि राज्य कार्यकारिणी कर्मचारियों को जो भी दिशा-निर्देश देगी,उस पर आगे बढ़ाया जाएगा. कर्मचारी नाइट सर्विस बंद करने और चक्का जाम से भी पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को जल्द से जल्द कर्मचारियों का भुगतान करना चाहिए, क्योंकि यह उनका अधिकार है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

टोंगलेन की मोबाइल क्लीनिक बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना – प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विकसित होंगे आदर्श स्वास्थ्य संस्थान: मुख्यमंत्री

मशीनरी एवं उपकरणों की व्यवस्था के लिए मिलेंगे एक-एक करोड़ रुपये एएम नाथ।  धर्मशाला : मुख्यमंत्री  सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि आम जनमानस को घर-द्वार के निकट उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के...
हिमाचल प्रदेश

जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियां प्रकाशित : मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज होने की पुष्टि अवश्य करें

ऊना – जिला ऊना के पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों 41-चिंतपूर्णी(अ.जा.), 42-गगरेट, 43-हरोली, 44-ऊना तथा 45-कुटलैहड़ की फोटोयुक्त मतदाता सूची-2023 का अन्तिम प्रकाशन कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मामला दर्ज : कॉलेज के सहायक प्रोफेसर पर छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप

 हमीरपुर : पुलिस थाना नादौन के तहत एक सरकारी कॉलेज के सहायक प्रोफेसर पर छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज किया गया है। छात्रा ने आरोप लगाया है कि सहायक प्रोफेसर ने...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

सांस नहीं ले पाया और हो गया बेसुध : चिकन खाते समय अचानक गले में हड्डी गई फंस – मौत

चुराह (पांगी) में एक व्यक्ति की गले में चिकन की हड्डी फंसने से मौत हो गई। घटना मंगलवार दोपहर के समय घटी। व्यक्ति दोपहर का भोजन करने के लिए अपने क्वार्टर में गया। सुबह...
Translate »
error: Content is protected !!