एएम नाथ। शिमला : रानी झांसी पार्क में नशे में धुत्त तीन युवकों का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक एक युवती के साथ बदसलूकी करते हुए नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो के अनुसार युवती ने युवक को कुछ पैसे दिए थे, लेकिन अब युवक उसके पैसे लौटाने से मना कर रहा है।
युवती अपने पैसों के लिए गिड़गिड़ाती और रोती बिलखती नजर आ रही है, लेकिन युवक बेशर्मी से सार्वजनिक स्थल पर युवती को अश्लील गालियां बकता नजर आ रहा है। घटना शुक्रवार दोहपर के करीब 1 बजे के आसपास की बताई जा रही है। युवक के हुड़दंग मचाने के दौरान कुछ युवकों ने नशेडिय़ों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश ने उन्हें भी गालियां देना शुरू कर दिया। इस दौरान वहां माहौल तनावपूर्ण हो गया और वहां से गुजर रही महिलाएं भयभीत हो गईं। इसी बीच मामले की सूचना एक प्रत्यक्षदर्शी ने एसपी शिमला को दी, जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। आरोपियों ने पुलिस को भी धमकियां दीं, लेकिन पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर सदर थाना ले गई। हालांकि मामले में पुलिस का आधिकारिक पक्ष सामने नहीं आ पाया है।