गुजरात में बरसे राहुल गांधी : कांग्रेस में छंटनी करनी होगी, बीजेपी के लिए काम करने वाले नेताओं को हटना होगा

by
गुजरात की दो दिवसीय यात्रा पर गए राहुल गांधी ने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर जमकर हमला बोला. शनिवार को अहमदाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस को उन नेताओं को बाहर करने की जरूरत है जो भाजपा के लिए काम रहे हैं।
राहुल गांधी ने कहा, ‘गुजरात कांग्रेस के नेतृत्व और कार्यकर्ताओं में दो तरह के लोग हैं, एक वो जो लोगों के प्रति ईमानदार हैं, उनके लिए लड़ते हैं, उनका सम्मान करते हैं और अपने दिन में कांग्रेस की विचारधारा रखते हैं. वहीं दूसरी तरफ ऐसे भी लोग हैं तो लोगों से कटे हुए हैं और उनसे दूर बैठते हैं, उनका सम्मान नहीं करते, उनमें से आधे तो बीजेपी के साथ हैं।  उन्होंने कहा कि गुजरात के लोग कांग्रेस को तब तक वोट नहीं करेंगे जब तक वह अपनी जिम्मेदारियां पूरी नहीं कर लेती. राहुल ने कहा कि गुजरात के लोग नई उम्मीद तलाश रहे हैं क्योंकि भाजपा के तीन दशक के शासन में उन्हें जो उम्मीद दिखाई गई वह फेल हो चुकी है।
हमें लोगों से यह भी नहीं कहना चाहिए कि हमें जिताओ
राहुल गांधी ने कहा कि जब तक हम अपनी जिम्मेदारियां पूरी नहीं कर लेते तब तक हमें लोगों से यह भी नहीं कहना चाहिए कि हमें जिताओ. मैं आपको गारंटी देता हूं जिस दिन हम यह कर लेंगे उस दिन गुजरात के लोग कांग्रेस को अपना समर्थन दे देंगे।  उन्होंने कहा कि आज गुजरात के किसान, छोटे और मझौले व्यवसाय, उद्योग संकट में हैं, वह एक नया दृष्टिकोण चाहते हैं. कांग्रेस उन्हें नया विजन दे सकती है लेकिन पहले हमें अपने संगठन को मजबूत करना होगा
हमें जीतने के लिए केवल 5% वृद्धि की जरूरत
राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात में विपक्ष का वोट शेयर 40% है और हमें जीतने के लिए केवल 5% वोट शेयर और चाहिए. उन्होंने कहा कि हमने तेलंगाना में 22% वोट शेयर बढ़ाया है. यहां भी यह किया जा सकता है लेकिन पार्टी के अंदर छंटनी के बिना ऐसा संभव नहीं।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब , हिमाचल प्रदेश

मोहंती को प्रियदर्शनी को प्रतिमाह 30 हजार देने के आदेश : पत्नी के साथ वैवाहिक सुख को लेकर संतुष्ट नहीं मोहंती ने किया था पोस्ट सोशल मीडिया पर

अदाकारा प्रियदर्शनी व अनुभव मोहंती का तलाक सुर्खियों में मोहंती को प्रतिमाह 30 हजार देने के आदे ब्यूरो, 22 जून उड़ीसा फिल्म अदाकारा वर्षा प्रियदर्शनी तथा अदाकार से लोकसभा मैंबर बने अनुभव मोहंती का...
article-image
पंजाब

विजिलेंस ब्यूरो ने अमरूद घोटाले में बागबानी विकास अधिकारी गिरफ्तार

मोहाली :  पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आज मोहाली जिले के खरड़ और डेराबस्सी में तैनात रहे बाग़बानी विकास अफ़सर (एचडीओ) जसप्रीत सिंह सिद्धू को अमरूद घोटाले में गिरफ़्तार किया है।  ब्यूरो प्रवक्ता ने बताया...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने किया बीड़ का दौरा : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पैराग्लाइडिंग के नव निर्मित भवन, लैंडिंग साइट और यहाँ निर्मित पार्किंग तथा वन विभाग द्वारा निर्मित फारेस्ट हट्स का किया निरीक्षण

बैजनाथ, 2 जुलाई : मुख्य सचिव, प्रबोध सक्सेना ने रविवार को बीड़ का दौरा किया और अधिकारियों से इस क्षेत्र में साहसी खेलों और पर्यटन गतिविधियों की जानकारी ली तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश...
Translate »
error: Content is protected !!