ऊना, 8 नवंबरः ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर से आज थाना कलां में सोशल ऑडिट वर्कर्स एसोसिएशन का एक प्रदेश स्तरीय प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों के संबंध में मिला।
प्रतिनिधिमंडल ने उनके मानदेय के साथ-साथ टीए को बढ़ाने की मांग की। सभी ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री को बताया कि उनका मानदेय बहुत कम है क्योंकि उन्हें प्रति कार्य दिवस के हिसाब से भुगतान किया जाता है। ऐसे में उनका मानदेय बढ़ाया जाना चाहिए। साथ ही कार्य दिवसों की संख्या भी बढ़ाई जाए। प्रतिनिधिमंडल ने सरकार से मासिक वेतन की पॉलिसी के बारे में विचार करने का भी अनुरोध किया है।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने प्रतिनिधिमंडल को जायज़ मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया और कही कि उनकी समस्याओं का सरकार कोई न कोई समाधान अवश्य निकालेगी।
प्रतिनिधिमंडल में चंपा शर्मा, टिकमा ठाकुर, सुशील कुमार, ज्योति गुप्ता, कमलेश कुमारी, मानचली ठाकुर, प्रिंस कुमार, सुनील कुमार, विशाल कुमार, सरोज कुमारी, रितू बाला तथा गुरमेल सहित जिला ऊना, हमीरपुर, मंडी सहित विभिन्न जिलों के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
वीरेंद्र कंवर से मिला सोशल ऑडिट वर्कर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल
Nov 08, 2021