एएम नाथ। हमीरपुर : मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ. भीमराव राम जी अंबेडकर जी की जयंती के उपलक्ष्य में, जिला हमीरपुर के उपायुक्त कार्यालय परिसर में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया। साथ ही, उन्होंने लगभग 38 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमीरपुर चिकित्सा महाविद्यालय में कार्डियोलॉजी विभाग के बाद अब नेफ्रोलॉजी और न्यूरोलॉजी विभाग भी खोले जाएंगे, जिससे किडनी तथा न्यूरो संबंधी समस्याओं से जूझ रहे मरीजों को यहीं पर आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। राज्य सरकार बाबा साहेब द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए, हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने और प्रदेशवासियों को समान अधिकार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर विधायक सुरेश कुमार, कैप्टन रणजीत सिंह राणा सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।