गढ़शंकर, 18 अप्रैल : गढ़शंकर पुलिस ने 15 साल की लड़की को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर ले जाने के आरोप में एक व्यक्ति के विरुद्ध धारा 137(2),87 बी एन एस एक्ट तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दिये बयान में लड़की के पिता ने बताया कि 15 अप्रैल की रात करीब 9 वजे खाना खाने के बाद उसकी लड़की चाची के साथ सो गई थी और सुबह देखा तो वह वहां नही थी। उसने आरोप लगाया कि उसकी नाबालिग लड़की को नवी पुत्र हनी शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर कर कही ले गया है इसलिए उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाए। इसी बयान पर थाना गढ़शंकर में आरोपी विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।