वित्तीय कुप्रबंधन के कारण पूरी तरह विफल हो चुकी सुक्खू सरकार : सुधीर शर्मा

by

एएम नाथ । धर्मशाला : धर्मशाला से भाजपा विधायक सुधीर शर्मा ने प्रदेश को सुक्खू सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार पूरी तरह से वित्तीय कुप्रबंधन का शिकार हो चुकी है।

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की गलत नीतियों के चलते प्रदेश की आर्थिक स्थिति लगातार कमजोर हो रही है। सोमवार को धर्मशाला में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए विधायक सुधीर शर्मा ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा कांगड़ा जिले के साथ विकास कार्यों में जानबूझकर भेदभाव किया जा रहा है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चाहे 15 अगस्त हो या 15 अप्रैल, केवल कम आबादी वाले स्थानों पर जाकर गारंटियों को पूरा करने की घोषणाएं कर रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश का सबसे बड़ा राजस्व स्रोत एक्साइज और टैक्सेशन विभाग भी सरकार की नीतियों के कारण घाटे में चल रहा है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि शराब के ठेके टेंडर प्रक्रिया के बावजूद नहीं बिके हैं। क्या अब मिल्कफेड, वन विभाग या नगर निगम शराब के ठेके चलाएंगे। यह सब वित्तीय कुप्रबंधन का स्पष्ट प्रमाण है।

सुधीर शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा देश में तीन प्रदेशों पर मेडिकल डिवाइस पार्क स्वीकृत किए गए थे, जिसमें हिमाचल प्रदेश भी शामिल था। लेकिन 300 करोड़ के इस प्रोजेक्ट को यह कहकर वापस कर दिया गया कि उसकी जमीन की कीमत प्रोजेक्ट लागत से अधिक है। ऐसे में निवेशक हिमाचल में क्यों निवेश करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों को नगर संयोजक में शामिल करने के लिए कई अधिसूचनाएं जारी की हैं, लेकिन इससे ग्रामीण जनता में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है।

विमल नेगी की मौत मामले में सरकार को घेरते हुए उन्होंने इसकी सीबीआई जांच की मांग की। साथ ही नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर भी मुख्यमंत्री पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार प्रशासनिक नियंत्रण में पूरी तरह विफल रही है। अधिकारी जनता के कार्यों में रुचि नहीं ले रहे और उन पर अनावश्यक दबाव डाला जा रहा है।

सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ भाजपा बड़ा आंदोलन छेड़ने वाली है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय के 30 करोड़ जमा ना करवाने सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर भाजपा जल्द सड़कों पर उतरेगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री ने नशे से अर्जित संपत्तियों की 10 दिसंबर तक मांगी डिटेल …चिट्टे के विरुद्ध जन आंदोलन में हर वर्ग बने भागीदार : मुख्यमंत्री

जिला और सब डिवीजन स्तर पर आयोजित होंगी एंटी चिट्टा वॉकथॉन,  धर्मशाला में मुख्यमंत्री ने एनकोर्ड की बैठक की अध्यक्षता एएम नाथ। धर्मशाला : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज जिला कांगड़ा के...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

पिपलीवाल में सैकड़ों नम आंखों से प्रदीप कटारिया को दी गई अंतिम विदाई : ऑस्ट्रेलिया में दो ट्रकों की टक्कर में प्रदीप की हुई थी मौत

गढ़शंकर : गांव पिपलीवाल (बीनेवाल) के प्रदीप कटारिया (25) पुत्र जोगिंदर पाल कटारिया की ऑस्ट्रेलिया में सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी प्रदीप कटारिया डेड वर्ष पहले ऑस्ट्रेलिया गया था। ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई...
article-image
हिमाचल प्रदेश

चिट्टा सप्लायर के बड़े रेकेट का भंडाफोड़ : ठियोग पुलिस ने किए 6 गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

शिमला : पुलिस ने चिट्टा सप्लायर के बड़े रेकेट का भंडाफोड़ करते हुए बीती शाम अलग अलग स्थान से 6 चिट्टा सप्लायर गिरफ्तार किए। जिनके खिलाफ ठियोग पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हाई रिस्क एरिया में सभी 196 बच्चों को , 29617 बच्चों को पल्स पोलियो ड्रॉप पिलाई : डॉ नागराज पवार

कुल्लू :   मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुल्लू डॉ नागराज पवार ने आज यहां बताया कि कुल्लू जिला में आज राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस के अवसर पर आज 29617 बच्चों को पल्स पोलियो ड्रॉप पिलाई गई ।उन्होंने...
Translate »
error: Content is protected !!