सरकारी स्कूलों में टीचर नहीं, शिक्षण सुविधाओं का आभाव : खन्ना कहा, क्या यही है पंजाब सरकार की शिक्षा क्रांति

by

होशियारपुर 21 अप्रैल :  पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने खुला दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। इस मौके खन्ना के समक्ष गढ़शंकर के बीत इलाके के निवासियों ने इस क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में पेश आने वाले बड़े आभावों के बारे में खन्ना को अवगत करवाया।
खुले दरबार में उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए खन्ना ने कहा कि पंजाब सरकार शिक्षा क्रांति लाने की बड़ी बड़ी बातें कर रही है परन्तु पंजाब के अधिकतर स्कूलों में अध्यापकों के रिक्त पद पंजाब सरकार के शिक्षा क्रांति के जुमले के जीते जागते उदाहरण हैं।

खन्ना ने कहा कि गढ़शंकर का बीत क्षेत्र जो कि 27 गाँवों का संग्रह है। इस क्षेत्र में केवल अचलपुर में ही साइंस या कॉमर्स की पढाई होती है। बीत क्षेत्र के बच्चों को साइंस या कॉमर्स की पढाई करने के लिए या तो गढ़शंकर जाना पड़ता है या फिर नंगल। पंजाब के कई सरकारी स्कूलों में जो विषय पढ़ाये जाते हैं उनके टीचर ही नहीं हैं और जिस स्कूल में टीचर नहीं वहां पढाई कैसे होगी। पंजाब के कई स्कूल बुनियादी ढांचे और पीने के पानी की समस्याओं से जूझ रहे हैं । शिक्षा क्रांति के नाम पर पंजाब के मंत्री व नेता कभी स्कूलों की दीवार की रिपेयर का उद्घाटन करने पहुँच जाते हैं तो कभी शौचालय की रिपेयर का। यह सरासर पंजाब सरकार द्वारा विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

खन्ना ने पंजाब सरकार से अपील की कि सरकारी स्कूलों में अध्यापकों के रिक्त पदों को जल्द भरा जाये और सरकारी स्कूलों के बुनियादी ढाँचे और शिक्षा के स्तर में पेश आने वाली आवश्यक समस्याओं पर गौर किया जाए। खन्ना ने कहा कि पंजाब में शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने व शिक्षा को निर्विघ्न बनाने के लिए सरकारी स्कूलों में आवश्यक सुविधाएं मुहैय्या करवाने की जरूरत है न कि दीवारें एवं शौचालय रिपेयर के उद्घाटन करने की क्रांति लाने की। इस मौके खन्ना के समक्ष लोगों ने प्रशासन और सरकारी तंत्र से सम्बंधित समस्याएं रखीं जिनका खन्ना ने केंद्र सरकार तथा प्रदेश मानवाधिकार आयोग की मदद से समाधान करवाने का आश्वासन दिया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

गांवों में बिना किसी रुकावट के उपलब्ध करवाई जा रही हैं आधारभूत सुविधाएं: सुंदर शाम अरोड़ा

विधायक ने गांव बसी किकरां में 6.50 लाख रुपए की लागत से छप्पड़ के नवीनीकरण के कार्य का किया उद्घाटन होशियारपुर, 09 नवंबर: विधायक सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि जिले के गांवों में...
article-image
पंजाब

वो जब याद आए, बहुत याद आए : सदा बहार फनकार मोहम्मद रफी के जन्म दिवस पर शानदार संगीतमयी समागम का किया आयोजन

होशियारपुर: संगीत जगत के सदा बहार फनकार मोहम्मद रफी साहिब के 98वें जन्म दिवस संबंधी शानदार संगीतमयी व सांस्कृतिक समागम का आयोजन सरकारी कालेज होशियारपुर में मोहम्मद रफी कल्चरल व चैरीटेबल सोसायटी होशियारपुर, अलायंस...
article-image
पंजाब

योग चेतना ट्रस्ट एवं रोटरी क्लब गढ़शंकर द्वारा शहीदी दिवस के अवसर पर निःशुल्क मैडिकल कैंप आयोजित

गढ़शंकर, 25 दिसंबर: योग चेतना चैरिटेबल ट्रस्ट गढ़शंकर द्वारा स्थानीय गुरुद्वारा भाई तिलकू जी में माता गुजर कौर, साहिबजादों और सभी शहीदों की याद में एक गुरमत समारोह का आयोजन किया और रोटरी क्लब...
article-image
पंजाब

गढ़शंकर में कोटपा एक्ट की उल्लंघन करने वालों के चालान काटे

गढ़शंकर,  23 जनवरी: पंजाब सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोख राम के नेतृत्व में सिविल अस्पताल गढ़शंकर की टीम ने आज शहर में कोटपा अधिनियम के तहत उल्लंघन करने वालों...
Translate »
error: Content is protected !!