हिमाचल हाइकोर्ट पहुंचा विमल नेगी की संदिग्ध मौत का मामला : सुक्खू सरकार से मांगी रिपोर्ट

by
एएम नाथ। शिमला :  हिमाचल प्रदेश में एचपीपीसीएल के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की संदिग्ध मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब इस केस में सीबीआई जांच की मांग को हिमाचल हाईकोर्ट ने मंजूर कर लिया है।
ये मांग उनकी पत्नी किरण नेगी की तरफ से की गई थी. मामले में सरकार को नोटिस जारी कर हाइकोर्ट ने तीन सप्ताह में स्टेटस रिपोर्ट मांगी हैं. केस की अगली सुनवाई 20 मई को होगी. इस मामले में आधिवक्ता आर.के. बावा की अगुवाई में राजीव रॉय, चमन नेगी, अधिवक्ता विवेकानंद नेगी पैरवी कर रहे हैं.
अजय मोहन गोयल की बेंच में मंगलवार (22 अप्रैल) को केस एडमिट हुआ है. एचपीपीसीएल के मुख्य अभियंता-सह-महाप्रबंधक विमल नेगी के परिवार ने सोमवार को सीबीआई जांच की मांग को लेकर हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. पुलिस जांच में गंभीर खामियों और प्रगति की कमी का हवाला देते हुए परिवार ने गड़बड़ी और संस्थागत उत्पीड़न का आरोप लगाया है.
भाखड़ा बांध से मिला था शव
बता दें कि 10 मार्च को लापता होने के आठ दिन बाद 18 मार्च को बिलासपुर में भाखड़ा बांध से नेगी का शव बरामद किया गया था. पत्नी किरण नेगी ने याचिका में कहा है कि विमल नेगी की मौत की जांच सीबीआई को सौंपे जाने की जरूरत है. क्योंकि ऐसी एजेंसी द्वारा ही मामले की गहन और निष्पक्ष जांच सकती है. वह चाहती हैं कि उनको न्याय मिले और सच्चाई सबके सामने आए.
‘निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं’
उन्होंने आरोप लगाया है कि राज्य पुलिस की जांच टीम में ऐसे अधिकारी शामिल हैं जो राज्य सरकार के प्रभाव में हैं. यही नहीं मामले में जांच कर रहे अधिकारी एचपीपीसीएल से निलंबित निदेशक देश राज के जिले से हैं. ऐसे में निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं है. तीन संदिग्ध आरोपी एमडी आईएएस हरिकेश मीणा, शिवम प्रताप सिंह और देशराज जांच को प्रभावित कर सकते हैं।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

प्रदेशभर से विभिन्न महाविद्यालयों के 150 विद्यार्थियों ने लिया भाग : हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर राज्य स्तरीय अंतर महाविद्यालयीय प्रतियोगिताओं का आयोजन

एएम नाथ।  शिमला 13 सितंबर – भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर आज राज्य स्तरीय अंतर महाविद्यालयीय भाषण प्रतियोगिता, निबंध लेखन, कविता वाचन व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं गेयटी थियेटर में आयोजित...
article-image
हिमाचल प्रदेश

भरमौर के हक का पैसा अब सिर्फ भरमौर के विकास में लगेगा : जलविद्युत परियोजनाओं की LADA-CSR फंडिंग का होगा विशेष ऑडिट, नहीं होने दिया जाएगा जनता के साथ अन्याय : डॉ. जनकराज

एएम नाथ। चम्बा :  भरमौर विधानसभा क्षेत्र में संचालित विभिन्न जलविद्युत परियोजनाओं के अंतर्गत अब तक LADA (Local Area Development Authority) और CSR (Corporate Social Responsibility) मद में किए गए विकास कार्यों की विशेष...
article-image
हिमाचल प्रदेश

आपदा जोखिम और नुकसान को कम करने को लेकर कार्यशाला आयोजित : उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आपदा मित्रों और युवा स्वयंसेवियों को किया सम्मानित

रोहित भदसाली। ऊना, 30 अगस्त। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ऊना ने शुक्रवार को डीआरडीए ऊना के सभागार में आपदा मित्रों और युवा स्वयंसेवियों के साथ एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की। कार्यशाला की अध्यक्षता जिला...
article-image
हिमाचल प्रदेश

शराफत की वजह से हार गए राज्यसभा चनाव : मुख्यमंत्री सुक्खू ने इसे अपनी गलती के साथ इंटेलिजेंस का भी बताया फैलियर

एएम नाथ । शिमला : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी की हार की जिम्मेदारी भी ली है। केंद्रीय आलाकमान ने हिमाचल प्रदेश...
Translate »
error: Content is protected !!