नंगल डैम पहुंचे भगवंत मान बोले- बीबीएमबी गुंडागर्दी पर उतारू – पंजाब बीजेपी के नेता भी स्थिति स्पष्ट करे : पंजाब-हरियाणा में पानी को लेकर बढ़ी रार

by
नंगल  :  सीएम भगवंत मान ने गुरुवार को रूपनगर स्थित नंगल डैम का निरीक्षण किया। मान ने कहा कि हरियाणा ने अपने हिस्से के पानी का इस्तेमाल कर लिया है। पंजाब हरियाणा को हर साल 21 मई से अगले साल 21 मई तक पानी देता है। इस बार हरियाणा ने अपना कोटा मार्च तक ही इस्तेमाल कर लिया है। अब वे अतिरिक्त पानी मांग रहे हैं, जो हमारे पास नहीं है। हमारा धान का सीजन आ गया है, हमने अपनी नहर प्रणाली को ठीक कर लिया है, अब पंजाब अपने हिस्से का पानी इस्तेमाल कर रहा है। वे कह रहे हैं कि पहले उन्हें पानी मिलता था। अब पंजाब के पास हरियाणा को देने के लिए पानी नहीं है।
May be an image of 3 people
              बता दें कि पिछले कुछ दिन से हरियाणा और पंजाब के बीच पानी को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। पंजाब की ओर से मौके पर बड़ी संख्या में नंगल डैम पर फोर्स तैनात की गई है। पुलिस ने डैम को चारों तरफ से घेर लिया है। डैम पर पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस द्वारा धरना भी दिया जा रहा है, उनके साथ पंजाब के कई और मंत्री भी मौजूद हैं। बैंस ने कहा कि पंजाब के हिस्से के पानी की एक भी बूंद हरियाणा को नहीं दी जाएगी।
May be an image of 6 people
21 मई के बाद देंगे पानी
हरियाणा से बढ़ते तनाव के बीच भगवंत मान ने डैम का निरीक्षण भी किया और अधिकारियों से मौजूदा पानी को लेकर जानकारी ली। मान ने कहा कि हरियाणा 21 मई के बाद ही डैम से पानी ले सकता है। अभी पानी नहीं दे सकते, पंजाब में धान का सीजन चल रहा है। हम लोगों को एक-एक बूंद का हिसाब रखना पड़ रहा है। डैम में पानी की कमी है, स्तर 6 फीट से अधिक गिर चुका है।
May be an image of 5 people
मान ने कहा कि बीबीएमबी गुंडागर्दी पर उतारू है।  सर्वदलीय बैठक बुलाएंगे, जरूरत पड़ने पर विधानसभा सत्र भी बुलाया जाएगा। पंजाब बीजेपी के नेता भी स्थिति स्पष्ट करे। उन्होंने रवनीत बिट्टू पर भी निशाना साधा। मान ने कहा कि उन्होंने वीडियो जारी किया है। इससे कुछ नहीं होगा, वे मौके पर जाकर बात करें। इसके बाद पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

आपदा में नुक्सान से बचने के लिए सुरक्षित भवन निर्माण जरूरी: एडीसी मनेश कुमार

डीडीएमए की कार्यशाला में अधिकारियों को दिए सुरक्षित भवन निर्माण के टिप्स हमीरपुर 13 अक्तूबर। आपदा जोखिम न्यूनीकरण हेतु अंतर्राष्ट्रीय दिवस (आईडीडीआरआर) के उपलक्ष्य पर शुक्रवार को यहां हमीर भवन में सुरक्षित भवन निर्माण...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सरकारी हाई सेकेंडरी स्कूल रांग के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की विधानसभा अध्यक्ष ने की अध्यक्षता : 16 करोड़ से बनेगी पेयजल योजना खडेड़ा -पठानिया

एएम नाथ : चंबा,(चुवाड़ी) 7 फरवरी : विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की अध्यक्षता में आज सरकारी हाई सेकेंडरी स्कूल रांग (खडेड़ा) का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। कुलदीप...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

गोली आप नेता के भतीजे के माथे पर लगी : भाजपा नेता मारी थी गोली, मौके पर मौत

अमृतसर  ।  सुल्तानविंड इलाके में भाजपा नेता ने आम आदमी पार्टी के नेता के भतीजे को गोली मार दी। गोली आप नेता के भतीजे के माथे पर लगी, जिस कारण मौके पर ही उसकी मौत हो...
article-image
हिमाचल प्रदेश

राज्यपाल ने निर्मल ठाकुर को प्रथम सप्त सिंधु लाइफटाइम अवॉर्ड किया प्रदान

एएम नाथ। शिमला : राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज यहां राजभवन में निर्मल ठाकुर को शिक्षा, साहित्य और सामाजिक जीवन के क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिए सप्त सिंधु फाउंडेशन दिल्ली द्वारा आयोजित...
Translate »
error: Content is protected !!