डैम सेफ्टी एक्ट के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पारित

by
चंडीगढ़।  पंजाब और हरियाणा में पानी को लेकर चल रहे विवाद के बीच सोमवार  को पंजाब विधानसभा ने हरियाणा को अतिरिक्त पानी देने के भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड के फैसले के खिलाफ सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया।
वहीं विधानसभा में केंद्र के डैम सेफ्टी एक्ट को रद्द करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया और मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ऐलान किया कि पंजाब में बांधों की सुरक्षा को लेकर पंजाब अपना एक्ट बनाएगा क्योंकि पंजाब अपने बांधों की सुरक्षा करने में खुद सक्षम है।
विधानसभा में इस प्रस्ताव पर बोलते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि बीबीएमबी (भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड) एक ‘सफेद हाथी’ बन चुका है और इसका पुनर्गठन किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि तीन नदियां सतलुज, व्यास और रावी कोई भी हरियाणा और राजस्थान से जाती ही नहीं हैं पर फिर भी उन्हें पानी दिया जा रहा है।
‘6 महीने से हरियाणा को लिख रहे चिट्ठी’
मौजूदा विवाद पर सीएम ने आगे कहा कि पंजाब सरकार 6 महीने से हरियाणा को चिट्ठी लिख रही थी कि आप जरूरत से ज्यादा पानी इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन हरियाणा ने पानी का इस्तेमाल सही ढंग से इस्तेमाल नहीं किया, जिसके चलते हरियाणा ने अपने हिस्से का पानी मार्च महीने में ही खर्च कर लिया. पंजाब अपने हिस्से के पानी का कम इस्तेमाल करता रहा है जबकि हरियाणा हमेशा से ही अपने कोटे से ज्यादा पानी इस्तेमाल करता है।
सीएम मान ने आंकड़े बताते हुए कहा कि पंजाब ने फिर भी हरियाणा को 4000 क्यूसेक पानी देने के लिए सहमति दी थी और वो पानी दिया जा रहा था मगर हरियाणा ने 8500 क्यूसेक पानी रोजाना देने की मांग की और बीबीएमबी जिसके बोर्ड में बीजेपी के लोगों का बहुमत है तो उन्होंने हरियाणा को 8500 क्यूसेक पानी देने का निर्णय ले लिया।
‘हम अपने हिस्से का पूरा पानी यूज करेंगे’
भगवंत मान ने कहा कि जब बरसात में बाढ़ आती है तो हरियाणा और राजस्थान पानी लेने से मना कर देते हैं जिसकी वजह से पंजाब में बाढ़ आ जाती है. उन्होंने आगे कहा कि हम अपने हिस्से का पूरा पानी इस्तेमाल करेंगे और राज्य के दूर दराज के गांवों तक पानी पहुंचाएंगे ताकि ग्राउंड वाटर पर निर्भरता कम हो क्योंकि पंजाब जरूरत से ज्यादा ग्राउंड वॉटर का इस्तेमाल कर रहा है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

शिक्षा मंत्री का पुतला फूंकां : सुसाइड नोट के अनुसार आरोपियों के खिलाफ तुरंत FIR दर्ज की जाए, जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से कराने की मांग

गढ़शंकर :1158 सहायक प्रोफेसर और लाइब्रेरियन की भर्ती को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहे बेरोजगारों में से बलविंदर कौर की आत्महत्या के लिए जिमेदार शिक्षा मंत्री को सजा दिलाने और बलविंदर कौर...
article-image
पंजाब

दोआबा साहित्य सभा गढ़शंकर व दर्पण साहित्य सभा सैला खुर्द के साहित्यक कार्याकर्ताओं ने लखीमपुर में किसानों की हत्यों के खिलाफ किया प्रर्दशन

गढ़शंकर: केंद्री लेखक सभा(सेखों) के आहावान पर लखीमपुर खीरी में किसानों पर गाडिय़ां चढ़ाकर किसानों की हत्या करने के खिलाफ दोआबा साहित्य सभा गढ़शंकर व दर्पण साहित्य सभा सैला खुर्द के साहित्यक कार्याकर्ताओं दुारा...
article-image
पंजाब

पेंशनर्स एसोसिएशन ने 16वां जागरूकता सेमिनार आयोजित : कर्मचारियों एवं पेंशनरों की मांगों को पूरा करने के लिए संयुक्त समाधान समय की मुख्य मांग – सतीश राणा

तलवाड़ा(राकेश शर्मा) : स्थानीय गुरु रविदास मंदिर सेक्टर-3 मे पंजाब पेंशनर्स एसोसिएशन तहसील मुकेरियां की ओर से 16वां वार्षिक जागरूकता सेमिनार डाक्टर अंबेडकर हॉल में आयोजित किया गया। तहसील अध्यक्ष ज्ञान सिंह गुप्ता के...
article-image
पंजाब

काले झंडे दिखाकर भुल्लेवाल राठां वापिस जाओ के किरती किसान यूनियन ने लगाए नारे

किरती किसान यूनियन द्वारा शिरोमणि अकाली दल की रैली का गांवों में विरोध गढ़शंकर: किरती किसान यूनियन द्वारा शिरोमणि अकाली दल द्वारा गांवों में की जा रही सियासी रैलियों का आज गांव गोलेवाल तथा...
Translate »
error: Content is protected !!