पाक समर्थित नारको-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ : हथियारों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार….सात पिस्टल, पांच किलो हेरोइन, 7.20 लाख की ड्रग मनी व नोट गिनने वाली मशीन बरामदसाजिश

by

तरनतारन। पाक की खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा पंजाब की अर्थ व्यवस्था व कानून व्यवस्था को खराब करने के लिए नारको व टेरर मॉड्यूल को बढ़ावा दिया जा रहा है। असलहे के साथ मादक पदार्थों की खेप ड्रोन के माध्यम से भेजने में कसर नहीं छोड़ी जा रही।

ऐसे में प्रदेश भर में सतर्क पंजाब पुलिस ने बड़ा नेटवर्क तोड़ते हुए मॉड्यूल से संबंधित दो लोगों को गांव कक्का कंडियाला के समीप उस समय दबोचा, जब वह आइ-20 कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे। उनके कब्जे से सात पिस्टल, पांच किलो हेरोइन, 7.20 लाख की ड्रग मनी व नोट गिनने वाली मशीन बरामद की गई।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि भारत-पाक के बीच पैदा हुए तनाव दौरान प्रदेश भर की पुलिस को चौकस किया गया है। फिरोजपुर रेंज के डीआइजी हरमनबीर सिंह गिल की अगुवाई में तरनतारन जिले के एसएसपी अभिमन्यु राणा द्वारा नेटवर्क बनाया गया।

गुरुवार की रात को सूचना मिली कि नारको व टैरर मड्यूल से संबंधित कुछ लोग क्षेत्र में घूम रहे हैं। एसपी (आई) अजयराज सिंह, डीएसपी गुरिंदरपाल सिंह नागरा की अगुवाई में सीआइए स्टाफ तरनतारन के प्रभारी इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह रंधावा द्वारा मौलसरी रिजोर्ट (कक्का कंडियाला) समीप नाकाबंदी की गई। जिस दौरान आइ-20 (पीबी 06 एए 2127) को रुकने का इशारा किया।

गिरफ्तार आरोपियों की हुई पहचान

चालक ने अंधेरे का फायदा उठाते कार की रफ्तार तेज की। पुलिस पार्टी द्वारा चौकसी बरतते हुए कार की घेरावंदी कर उसमें सवार दो लोगों को काबू कर लिया गया। उनके कब्जे से सात पिस्टल, पांच किलो हेरोइन, 7.20 लाख की ड्रग मनी व नोट गिनने वाली मशीन बरामद की गई।

एसएसपी अभिमन्यु राणा ने और जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपितों की पहचान लवप्रीत सिंह उर्फ लव पुत्र दीदार सिंह व जगरुप सिंह उर्फ जूपा पुत्र सतनाम सिंह निवासी फतेहचक्क कालोनी (तरनतारन) के तौर पर हुई। उनके खिलाफ थाना सिटी में केस दर्ज कर लिया गया है।

पंजाब का माहौल बिगाड़ने के लिए लव व जूपा को मिला था टारगेट

पाक से संबंधित नारको व टैरर के मॉड्यूल के माध्यम से पंजाब का माहौल बिगाड़ने की बड़ी साजिश रची गई। इसी मड्यूल द्वारा ड्रोन के माध्यम से मादक पदार्थों के साथ अस्लहा भेजा जा रहा है। तरनतारन की फतेहचक्क कालोनी से संबंधित लव व जूपा द्वारा बड़े स्तर पर हेरोइन की खेप प्रदेश के विभिन्न जिलों में पहुंचाई गई थी।

अब दूसरी खेप के साथ असलहा मंगवाया गया। यह असलहा कौन से गैंग्सटरों व आतंकी संगठनों के पास पहुंचाया जाना था। इस बाबत जांच जारी है। माना जा रहा है कि दोनों आरोपित हेरोइन की बड़ी खेप को ठिकाने लगाकर वापस जा रहे थे, जब पुलिस के हाथ लगे। एसएसपी राणा कहते हैं कि आरोपितों से पूछताछ के आधार पर मड्यूल से संबंधित अन्य लोगों को अभी दबोचा जाना है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

गैंगस्टरों के सफाए की तैयारी: एजीटीएफ आवश्यक मानवीय शक्ति, उन्नत टैक्नोलोजी, वाहनों एवं आवश्यक फंडों से किया जाएगा लैस : मुख्यमंत्री भगवंत मान

चंडीगढ ।  गैंगस्टरवाद के प्रति जीरो टालरेंस न करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (ए.जी.टी.एफ.) को प्रदेश में से गैंगस्टरों का सफाया करने के लिए कहा...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

राज्यपाल ने अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले का किया विधिवत शुभारंभ

एएम नाथ। चम्बा : राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज चंबा में अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला-2025 का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि अपने एक हजार वर्षों के गौरवमयी...
article-image
पंजाब

देश को कमजोर कर रही मोदी सरकार- पवन दीवान

पंडित जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धा के फूल भेंट करके किया याद पंडित नेहरू ने देश की मजबूती के लिए काम किया लुधियाना: देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का 132वां जन्मदिवस लुधियाना के...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

वोट चोरी’ के मामले के बीच हुए फरार : माल्टा में जा बसे लोकसभा चुनाव कराने वाले राजीव कुमार ?

नई दिल्ली : कांग्रेस के ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर एक ओर देश में हंगामा मचा हुआ है, तो दूसरी ओर निर्वाचन आयोगे के पूर्व चीफ इलेक्‍शन कमिश्‍नर राजीव कुमार के देश छोड़कर जाने...
Translate »
error: Content is protected !!