सुक्खू सरकार जारी रखेगी योजना : हिमाचल में महिलाओं को बसों में 50 फीसदी की मिलती रहेगी छूट

by
शिमला। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) बसों में महिलाओं को बस किराए में 50 फीसदी की छूट बंद नहीं होगी। महिलाओं के लिए रियायती सफर सरकार जारी रखेगी।
उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि इसको लेकर अभी तक न तो कोई चर्चा हुई है और न ही कोई प्रस्ताव तैयार किया गया है।
उन्होंने कहा कि 19 मई को होने वाली राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में भी इस संबंध में कोई प्रस्ताव नहीं लाया जा रहा है। न्यूनतम बस किराया 10 रुपए करने व बस किराए में 15 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद यह चर्चा थी कि सरकार महिलाओं को दी जाने वाली छूट को भी बंद कर देगी।
2200 करोड़ के घाटे में HRTC
एचआरटीसी का कुल घाटा 2200 करोड़ है। निगम का प्रति किलोमीटर बस संचालन का खर्चा करीब 80 रुपये है, जबकि आय बेहद कम है। प्रदेश सरकार एचआरटीसी को सालाना करीब 700 करोड़ रुपये की ग्रांट सरकार देती है। सरकार का प्रयास है कि निगम की माली हालत सुधार कर ग्रांट कम करें। इसी के मद्देनजर सरकार ने किराए में बढ़ोतरी की है। इसके अलावा कई सुधारात्मक कदम भी उठाए हैं। इससे पहले एचआरटीसी निदेशक मंडल की बैठक में निजी स्कूलों के बस पास की दरें दोगुनी करने और रियायती कार्ड की दरें दोगुनी कर वैधता अवधि दो साल से घटाकर एक साल करने का निर्णय लिया जा चुका है।
हालांकि, निगम प्रबंधन के प्रयासों से आय में बढ़ोतरी होनी शुरू हुई है। बीते सालों के मुकाबले इस साल निगम की मासिक कमाई बढ़ी है। निगम अपने कर्मियों को महीने की पहली तारीख पर वेतन जारी कर रहा है। इससे पहले वेतन जारी करने की कोई निर्धारित तिथि नहीं होती थी, जिससे निगम के 13,000 कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। हालांकि, पेंशन को लेकर अभी भी दिक्कत है।
जीरो टिकट पर फिर आदेश जारी
एचआरटीसी ने एक बार फिर परिचालकों को नए निर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि निश्शुल्क सफर करने वाली श्रेणियों को जीरो टिकट हर हाल में जारी किया जाए। यदि वह ऐसा नहीं करते और निरीक्षण के दौरान अनियमितता सामने आती है तो फिर उन पर कार्रवाई हो सकती है। पिछले साल सरकार ने यह निर्णय लिया था कि हर श्रेणी को जीरो टिकट दिया जाए। लेकिन कुछ परिचालक कई बार यह टिकट जारी ही नहीं करते हैं।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

कर दिया 2024 का पहला मर्डर : अस्पताल में डॉक्टर की हत्या के बाद नाबालिग ने पोस्ट में लिखा

दिल्ली :  कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र के जैतपुर एक्सटेंशन स्थित नीमा अस्पताल में बुधवार देर रात को डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई।  नाबालिग आरोपित ने कनपटी में गोली मारकर डॉक्टर की...
article-image
पंजाब

पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए डीजीपी के फील्ड अधिकारियों के साथ बैठक कर बनाई रणनीती : सभी SHO को आम लोगों के साथ बातचीत करने और उनके साथ अपने संपर्क नंबर साझा करने के लिए कहा

चंडीगढ़: अगले स्वतंत्रता दिवस तक पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने की मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की प्रतिबद्धता को साकार करने के लिए, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने मंगलवार को सभी फील्ड...
article-image
पंजाब

खाद्य पदार्थों पर लगाया जीएसटी समाप्त किया जाए : बीबी सुभाष मट्टू

गढ़शंकर : 15 सितम्बर गढ़शंकर स्थित अम्बेदकर नगर में बीबी बलविन्द्र कौर तथा बोड़े बीबी सुरेन्द्र बेगम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें सीपीआईएम के प्रांतीय नेता बीबी सुभाष मट्टू, सुरेन्द्र कौर...
article-image
पंजाब

एनकाउंटर में गैंगस्टर अमृतपाल मारा गया : पुलिस ने एक दिन पहले किया था अरेस्‍ट, पुलिस का दाबा हथियार और हीरोइन बदामद करने के लिए साथ लेकर पहुंची तो गैंगस्टर लोकेशन पर पहुंचते ही शुरू कर दी थी फायरिंग

अमृतसर :  अमृतसर के पास जंडियाला गुरु में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 22 वर्षीय गैंगस्‍टर अमृतपाल को मार गिराया है। यह एनकाउंटर तब हुआ जब पुलिस हिरासत गैंगस्‍टर अमृतपाल सिंह...
Translate »
error: Content is protected !!