चिट्टा बरामदगी मामले के होशियारपुर से जुड़े तार : होशियारपुर निवासी युवती निकिता सहित हिमाचल के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

by
हमीरपुर :  हमीरपुर जिले के भोरंज थाना के तहत 18 और 20 मई को जल शक्ति विभाग के एमटीएस वर्कर और तीन आरोपियों से चिट्टा बरामदगी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दोनों मामले में पकड़े आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने होशियारपुर निवासी युवती निकिता सहित हिमाचल के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
यह सभी आरोपी नशे की तस्करी की चेन में संलिप्त बताए जा रहे हैं। शुक्रवार को गिरफ्तार किए सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया गया है। यहां से आरोपियों को अदालत ने 26 मई तक पुलिस रिमांड में भेजा है। गौर हो कि 18 मई को साहिल गौतम निवासी गांव तलाओ डाकघर फतेहपुरए तहसील सरकाघाट जिला मंडी को 5.3 ग्राम हेरोइन (चिट्टे) सहित पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वहीं, 20 मई को हिमपाल उर्फ काकु गांव धरवासडा ढलवाण तहसील बल्द्वाडा जिला मंड़ी, पंकज उर्फ बोटी गांव व तहसील बड़सर और कुलदीप कुमार उर्फ अजु निवासी मसियाणी ढलवाण, तहसील बल्द्वाडा से 06 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) और 13000 रुपये की राशि बरामद की थी।  दोनों मामलों में प्रारंभिक जांच में निकिता और स्थानीय कई लोगों की संलिप्तता पाई गई थी। इसके अलावा क्षेत्र में चिट्टा सप्लाई में संलिप्त कई आरोपियों को पुलिस ने काबू किया है। हालांकि पुलिस की ओर से इन आरोपियों के नाम सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। दरअसल इस मामले में कुछ और लोगों की गिरफ्तारी की संभावना है। जांच प्रभावित न हो और यह आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ सकें, इसके लिए ज्यादा जानकारी सार्वजनिक नहीं की जा रही है। माना जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी तस्करी के काले कारोबार में लंबे समय से डटे हुए थे। ऐसे में यह आरोपी पुलिस की रडार पर थे।
संजय उर्फ बौंटा ड्रग टेस्ट में निकला पॉजिटिव, केस दर्ज
थाना भोरंज की पुलिस टीम की ओर से नशे की संदिग्ध अवस्था में संजय कुमार उर्फ बौंटा पुत्र रोशन लाल, निवासी गांव जाहू खुर्द, डाकघर जाहू, तहसील भोरंज ड्रग टेस्टिंग किट में पॉजिटिव पाया गया हे। थाना भोरंज में उपलब्ध रैपिड टेस्ट किट के माध्यम से जांच की गई, जिसमें उसका परिणाम पाजिटिव पाया गया। उसका रक्त नमूना आरएफएसएल मंडी को भी भेजा जा रहा है। प्रारंभिक तथ्यों, परीक्षण परिणाम एवं उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर उपरोक्त संजय कुमार उर्फ बौंटा के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।
मामले में एक युवती और कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को अदालत ने 26 मई तक पुलिस रिमांड पर भेजा है। मामले में हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है।-भगत सिंह ठाकुर, एसपी हमीरपुर
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

महिला कैदियों की बैरक का भी किया मुआयना : सीजेएम अपराजिता जोशी की ओर से केंद्रीय जेल का दौरा :

होशियारपुर, 15 दिसंबर:  जिला एवं सत्र न्यायधीश-कम-चेयरमैन जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी होशियारपुर के दिशा-निर्देशों पर सी.जे.एम-कम-सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी अपराजिता जोशी की ओर से आज केंद्रीय जेल का दौरा किया गया। इस दौरान...
article-image
पंजाब

अधिकारियों से अवैध कॉलोनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के  मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने दिए निर्देश

चंडीगढ़  :    मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने अधिकारियों से भविष्य में राज्य में अवैध कॉलोनियों के निर्माण को रोकने के लिए अवैध कॉलोनाइजरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए एक विधेयक का मसौदा तैयार...
article-image
पंजाब

युवक को बेरहमी से पीटा : आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया और लाइव होकर दीघटना की जानकारी

अमृतसर : अटारी हलके के पास एक युवक को बेरहमी से पीटा गया। युवक ने खुद को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया और लाइव होकर पूरी घटना की जानकारी दी। युवक ने यह भी...
article-image
पंजाब

सरपंच यूनियन ब्लॉक गढ़शंकर : सर्बसमिती से सोनी को अध्यक्ष और जतिन्द्र ज्योति व सरपंच बलदीप सिंह को उपाध्यक्ष चुना

गढ़शंकर।  सरपंच यूनियन ब्लॉक गढ़शंकर की मीटिंग में सर्बसमिती हुए चुनाव में 21 सदस्यीय कमेटी का चुनाव हुया। जिसमे कुनैल के सरपंच विनोद कुमार सोनी को अध्यक्ष और बस्ती सेंसिया के सरपंच जतिन्द्र ज्योति ब...
Translate »
error: Content is protected !!