वायुसेना कर्मी यौन उत्पीड़न मामले में दोषी : अदालत ने सुनाई एक वर्ष की कठोर कारावास की सजा

by

एएम नाथ । मंडी : न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सरकाघाट के न्यायालय ने एक महिला का यौन उत्पीड़न करने के दोषी वायुसेना कर्मी दिनेश कुमार एक वर्ष की कठोर कारावास की सजा सुनाई है।

न्यायालय ने सहआरोपित अनिल कुमार को साक्ष्यों के अभाव में सभी आरोपों से बरी कर दिया है। आरोपितों के खिलाफ वर्ष 2020 में सरकाघाट थाना में अश्लील हरकतें करने व यौन उत्पीड़न का केस दर्ज हुआ था।

महिला 31 जुलाई 2020 की सुबह वह अपनी गौशाला के पास घास काट रही थी, तभी दिनेश कुमार वहां पहुंचा और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। दोषी ने उससे यौन संबंध बनाने की मांग की और जब उसने विरोध किया तो उसे जबरन छूने लगा।

इसी बीच अनिल कुमार भी मौके पर आ गया और उस पर भी अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया गया था। मामले की गहन जांच के बाद पुलिस ने न्यायालय में आरोप पत्र दायर किया था। ट्रायल के दौरान अभियोजन पक्ष ने नौ गवाहों के माध्यम से मामले को प्रमाणित करने का प्रयास किया।

न्यायालय ने सबूतों के आधार पर पाया कि दिनेश कुमार ने शिकायतकर्ता के साथ यौन उत्पीड़न किया, जबकि अनिल कुमार के खिलाफ आरोप संदेह से परे सिद्ध नहीं हो सके। दोषी के अधिवक्ता ने सजा सुनाए जाने के दौरान उसके वायुसेना में कार्यरत होने, पहली बार अपराध करने और परिवार की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए दया की अपील की।

हालांकि, न्यायालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपराधी को परिवीक्षा अधिनियम के लाभ से वंचित कर एक वर्ष की सजा सुनाई।

बाद में, दोषी ने बीएनएसएस की धारा 430 के तहत सजा स्थगन का आवेदन प्रस्तुत किया, जिसे न्यायालय ने यह देखते हुए स्वीकार किया कि सजा तीन वर्ष से कम है और दोषी अपील दायर करना चाहता है। इसके तहत 50,000 रुपये के मुचलके और जमानत की शर्त पर सजा को 23 जून तक के लिए निलंबित कर दिया गया है।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

ज्यूलर ने ही अपने वर्कर के साथ मिलकर रची थी लूट की साजिश : 12 घंटे में लूट की बड़ी वारदात का जिला पुलिस होशियारपुर ने किया पर्दाफाश , सोना व नकदी सहित आरोपियों को किया गिरफ्तार

रामपुर हलेड़ में हुई 295 ग्राम सोना व लाखों की नकदी की थी लूट होशियारपुर, 31 जुलाई:   जिला पुलिस की ओर से बीते दिनों रामपुर हलेड़ (दसूहा) के नजदीक सोना सप्लाई करने वाले एक...
article-image
हिमाचल प्रदेश

राज्य सरकार को घेरने के लिए को रणनीति बनाने के लिए : 2 मार्च गुरुवार को शिमला में भाजपा विधायक दल की बैठक

शिमला : भाजपा ने विधानसभा के बजट सत्र में राज्य सरकार को घेरने के लिए को रणनीति बनाने के लिए 2 मार्च गुरुवार को शिमला में विधायक दल की बैठक बुलाई है। यह बैठक...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सुक्खू सरकार में अनदेखी : जीत दिलाने वाले कार्यकर्ताओं को उचित मान-सम्मान मिलने में कहीं न कहीं कुछ कमी : पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और विधायक राठौर

शिमला :  कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सुक्खू सरकार में अनदेखी हो रही है। यह शब्द  कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ठियोग से विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने कहे । । उन्होने ने कहा कि कार्यकर्ताओं...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

55,72,740 मतदाता हिमाचल में 4 सांसद चुनने के लिए दबाएंगे 1 जून को बटन : विश्व के सबसे उंचे मतदान केंद्र टशीगंग पर भी होगा मतदान

हिमाचल में एक जून को होगा लोकसभा और 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 7,990 मतदान केंद्र बनाए, 1950 पर करें चुनाव सम्बंधी शिकायत : मनीष गर्ग कहा, चंबा के एहल्मी और भटियात के चक्की...
Translate »
error: Content is protected !!