27 परिवारों को वितरित की बकरियां , वीरेंद्र कंवर ने कृषक बकरी पालन योजना के तहत

by

ऊना, 24 दिसंबर: पशु पालक उद्यमिता विकास, पशु स्वास्थ्य एवं प्रबंधन ने पशुपालकों के लिए विश्राम गृह थानाकलां में आज एक दिवसीय जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर की अध्यक्षता ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने की।
ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने शिविर में कृषकों को कृषक बकरी पालन योजना के अंतर्गत बीटल नस्ल की बकरियां वितरित की। उन्होंने कहा कि मार्किट में बकरी के दूध की अच्छी मांग है और दूसरे दुधारू पशुओं की तुलना में बकरी का दूध काफी ऊंचे दाम पर बिकता है क्योंकि इसमें प्रोटीन भरपूर मात्रा में होता है। उन्होंने कहा कि बकरी के दुग्ध उत्पादों को पैकिंग करके विपणन के लिए बाजार तैयार करेंगे। इससे किसानों को दुध व उनसे बने उत्पादों का मार्किट में अच्छा मूल्य मिलेगा तथा किसानों की आजीविका भी सुदृढ़ होगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में बकरी पालकों की एक सोसाईटी भी बनाई जाएगी।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा के तहत पहले भी 70 यूनिट इस योजना के तहत वितरित किए गए हंै जो किसानों की आजीविका सुदृढ़ करने में काफी कारगर सिद्ध हुए हैं। उन्होंने कहा कि कृषक बकरी पालन योजना के तहत प्रदेश में अलग-अलग उन्नत नस्ल की बकरियां कृषकों को वितरित की जा रही है।
इस अवसर पर पशु पालन विभाग के उपनिदेशक डाॅ जय सिंह सेन ने बताया कि आज कृषकों के लिए जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर मंे 27 कृषकों को कृषक बकरी पालन योजना के तहत बकरियां वितरित की गई। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत सरकार द्वारा कृषक को 95 प्रतिशत उपदान दिया जाता है जबकि कृषक को 5 प्रतिशत राशि वहन करनी पड़ती है। डाॅ जय सिंह सेन ने बताया कि बकरी वितरण के साथ-साथ बकरियों का निःशुल्क तीन साल का बीमा भी किया गया ताकि भविष्य में कोई अनहोनी दुर्घटना होने पर कृषकों को उसकी भरपाई हो सके। बीमे की राशि सरकार द्वारा वहन की जाएगी। उन्होंने कहा कि कृषकों को बकरियां घर तक ले जाने के लिए किराया तथा निःशुल्क दवाईयां भी विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई गई हैं। उन्होंने कहा कि जिला ऊना के लिए बकरियों के 423 यूनिट आबंटित किए गए है। शीघ्र ही सभी यूनिट जिला के कृषकों को वितरित किए जाएंगे।
यह रहे बकरी यूनिट पाने वाले लाभार्थी
पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने थानाकलां में 27 परिवारों को कृषक पालन योजना के अतंर्गत बकरियां वितरित की। लाभार्थियों में होशियार सिंह, रंजना देवी, रानू राम, मुखतियार सिंह, सुरेश कुमार, स्वरूप चंद, भाग सिंह, नीलम, महिंद्र सिंह, सतीश कुमार, शमशेर सिंह, नीलम कुमारी, मोहिंद्र सिंह, जगदीश चंद, अरविंद कुमार, अशोक कुमार, चरणदास, रघुबीर सिंह व चुनी लाल शामिल हैं।
इस अवसर पर सहायक निदेशक डाॅ उपेंद्र, केसीसी बैंक निदेशक कैप्टन प्रीतम डढवाल, पोलर जैनेटिक्स इंडिया प्राईवेट लिमिटेड प्रबंध निदेशक तेजिंद्र पाल सिंह, वैज्ञानिक सलाहकार सतीश कुमार, डाॅ सतिंद्र सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
-0-
#HimachalPradesh #Una

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

जगजीत डल्लेवाल के अनशन तोड़ने की एक ही शर्त : पंजाब सरकार ने SC में केंद्र के पाले में डाल दी गेंद

नई दिल्ली।  किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन अब भी जारी है। मंगलवार को पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से दो दिन की मोहलत उनका अनशन तुड़वाने के लिए मांगा। इस पर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मतदाता सूचियों में दर्ज हों सभी पात्र युवाओं के नाम: शशिपाल शर्मा

शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों को दिए निर्देश, 28 नवंबर तक चलेगा अभियान रोहित भदसाली। भोरंज 24 अक्तूबर। विधानसभा क्षेत्र 36-भोरंज की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण-2025 की तैयारियों के संबंध में वीरवार...
हिमाचल प्रदेश

सत्ती करेंगे जिला स्तरीय महिला दिवस कार्यक्रम में ‘संबल’ व नव ‘जीवन’ योजना का शुभारंभ

8 मार्च को राजकीय महाविद्यालय कोटला खुर्द में आयोजित किया जाएगा समारोह ऊना – 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम राजकीय महाविद्यालय कोटला खुर्द में प्रातः 10 बजे...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

जिम ट्रेनर महिला की हत्या : शव को डीएम आवास परिसर में छिपाया, ऐसे रची थी हत्या की साजिश

कानपुर : कानपुर के जिलाधिकारी के बंगले के पास एक महिला का शव मिला, कथित तौर पर उसकी हत्या के चार महीने बाद। हत्या की वजह कुछ आपसी विवाद है।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रीन...
Translate »
error: Content is protected !!