गढ़शंकर, 11 जून : गढ़शंकर पुलिस ने अलग-अलग मामलों में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 48 नशीली गोलियां, 15 नशीले इंजेक्शन और नशे का सामान बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किये है। दर्ज मामले के अनुसार एएसआई रविंदर सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ शाहपुर नहर के नजदीक गांव गढ़ी निवासी राकेश कुमार पुत्र निर्मल कुमार को गिरफ्तार कर उसके पास से एक लाइटर, एक पैनी और एक दस रुपए का नोट बरामद किया। दूसरे मामले के अनुसार एएसआई महेंद्र पाल और पुलिस पार्टी ने रावलपिंडी नहर के नजदीक रवि उर्फ धुफ पुत्र अमित कुमार निवासी वार्ड नंबर 3 गढ़शंकर से 48 नशीली गोलियां बरामद कीं। तीसरे मामले के अनुसार एएसआई सतनाम सिंह और पुलिस पार्टी ने रिलायंस पेट्रोल पंप पनाम के नजदीक मौला वाहिदपुर निवासी कुलवीर सिंह उर्फ कुलतीरा पुत्र बुकन सिंह से 12 नशीले इंजेक्शन बरामद किये। तीनों के खिलाफ गढ़शंकर थाने में मुकदमे दर्ज किए गए हैं।