संजीव अरोड़ा की जगह मैं नहीं जा रहा हूं…. आपने कई बार मुझे भेज दिया राज्यसभा … अरविंद केजरीवाल ने खुद दिया बड़ा बयान

by

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि वो राज्यसभा नहीं जाएंगे। उन्होंने सोमवार (23 जून) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्यसभा जाने के सवाल पर कहा, ”राज्यसभा से कौन जाएगा?

उसपर फैसला आप की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (पीएसी) तय करेगी, लेकिन मैं नहीं जा रहा हूं. आपने कई बार मुझे भेज दिया है।

दरअसल, विपक्षी दलों का दावा किया है कि आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया केजरीवाल संजीव अरोड़ा की जगह राज्यसभा जाएंगे. राज्यसभा सदस्य अरोड़ा ने लुधियाना पश्चिम में हुए विधानसभा उप-चुनाव में जीत दर्ज की है. सोमवार (23 जून) को नतीजों की घोषणा हुई।

किसे मिले कितने वोट?

अरोड़ा को 35179 वोट मिले. वहीं दूसरे स्थान पर कांग्रेस के उम्मीदवार भारत भूषण आशु रहे. पूर्व मंत्री आशु को 24542 वोट मिले. वहीं बीजेपी के जीवन गुप्ता को 20323 वोट मिले. 2022 के विधानसभा चुनाव में आप के गुरप्रीत गोगी ने लुधियाना पश्चिम सीट से जीत दर्ज की थी. उनके निधन के बाद ये सीट खाली हुई. इससे पहले 2012 और 2017 के चुनाव में आशु ने जीत दर्ज की थी. 2022 में गोगी ने आशु को हराया था।

आम आदमी पार्टी ने उप-चुनाव की तारीख की घोषणा से पहले राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा को उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया था. तभी से उनकी जगह राज्यसभा कौन जाएगा? इसको लेकर अटकलें लगाई जा रही है।

संजीव अरोड़ा राज्यसभा से इस्तीफा देंगे

विधानसभा उप-चुनाव के लिए प्रचार के दौरान दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने वादा किया कि अगर अरोड़ा जीतते हैं तो उन्हें भगवंत मान सरकार में मंत्री बनाया जाएगा. ऐसे में अब जीत के बाद साफ है कि संजीव अरोड़ा राज्यसभा से इस्तीफा देंगे।

फरवरी में दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप की हार के बाद अरविंद केजरीवाल को लेकर अटकलें लगाई जाने लगी कि वो पंजाब से राज्यसभा जा सकते हैं. हालांकि अब उन्होंने खुद ही इसे खारिज कर दिया है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

ज़िला के चार संपर्क मार्गों को एफसीए की अनुमति प्रदान— DC अपूर्व देवगन

एफसीए अनुमति मामलों को प्राथमिकता के आधार पर प्रदान की जा रही गति एएम नाथ।   चंबा ,18 जनवरी :    उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि ज़िला में कार्यान्वित होने वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं...
article-image
पंजाब

चेन स्नेचर महिला पकड़ी रंगे हाथ : वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल

एएम नाथ ।सुंदरनगर :  ललित चौक में शनिवार दोपहर बाद एक प्रवासी महिला द्वारा महिला की चेन स्नेचिंग के बाद रंगे हाथों पकड़े जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

भयानक गर्मी में राहत पाने के लिए यह शरबत है…… जानिए इनकी रेसिपी

गर्मी में हीट वेव से बचाने के लिए शरबत हमे राहत देते है। जिनमे कुछ ख़ास किस्म के शरबत है। जिन्हे बनाने के लिए रेसिपी यहां बता रहे है। सत्तू का शरबत : गर्मी...
article-image
पंजाब

विज्ञान, गणित, सामाजिक तथा अंग्रेजी का सरकारी हाई स्कूल डघाम में शिक्षा मेला आयोजित 

गढ़शंकर, 6 जनवरी : पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की हिदायत्तों अनुसार मुख्य अध्यापिका श्रीमती नवदीप सहगल के नेतृत्व में सरकारी हाई स्मार्ट स्कूल डघाम में दो दिवसीय विज्ञान, गणित, सामाजिक शिक्षा तथा अंग्रेजी विषय...
Translate »
error: Content is protected !!