CIA टीम को मिली बड़ी सफलता : नशे की खेप के साथ 6 नशा तस्कर गिरफ्तार – 2 लाख 56,846 नशीली गोलियां/कैप्सूल, 21,364 नशीले इंजेक्शन और 738 शीशियां बरामद

by
फतेहगढ़ साहिब पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान को उस समय बड़ी सफलता मिली है। सीआईए सरहिंद टीम ने पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से संबंधित 06 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 2 लाख 56,846 नशीली गोलियां/कैप्सूल, 21,364 नशीले इंजेक्शन और 738 शीशियां बरामद कीं।
आरोपियों के पास से एक स्कूटर, एक मोटरसाइकिल और एक कार बरामद की गई है।
एसएसपी फतेहगढ़ साहिब डॉ. रवजोत ग्रेवाल ने बताया कि पंजाब पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम के तहत बडाली आला सिंह थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गहन जांच की जा रही है। इससे उत्तर प्रदेश से हरियाणा-पंजाब के रास्ते चलने वाली नशे की सप्लाई चेन टूट गई है।
सीआईए सरहिंद टीम ने चलाया अभियान-
सीआईए सरहिंद टीम ने आरोपी परविंदर सिंह निवासी गांव चलना खुर्द, जिला एसएएस नगर को गिरफ्तार कर उसके पास से भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन/शीशियां और नशीली गोलियां बरामद कर मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान, जब मामले की जांच की गई तो पता चला कि आरोपी परविंदर सिंह खुद भी नशा करता है और उसे बेचता भी है, जो यमुनानगर के साहिल नामक व्यक्ति से मेडिकल ड्रग्स खरीदता था और उन्हें फतेहगढ़ साहिब और मोहाली में सप्लाई करता था।
जिसके बाद साहिल नाम के व्यक्ति को नशीली गोलियों/कैप्सूलों के साथ गिरफ्तार किया गया। साहिल की यमुनानगर में जिम सप्लीमेंट की दुकान है, जिसकी आड़ में वह हरियाणा और पंजाब में मेडिकल दवाएं सप्लाई कर रहा था। प्रारंभिक पूछताछ में देसी साहिल ने बताया कि वह यह नशीली दवाएं सहारनपुर निवासी पंकज चौधरी उर्फ विराट से खरीदता है।
सीआईए स्टाफ ने पंकज चौधरी और शुभम वासियां को सहारनपुर (यूपी) से गिरफ्तार किया। इस कारोबार में पंकज का साझेदार शुभम का सहारनपुर में एक अवैध गोदाम था, जहां से भारी मात्रा में व्यावसायिक स्तर के नशीले पदार्थ, सीरिंज और नशीली गोलियां व कैप्सूल बरामद किए गए। प्रारंभिक पूछताछ में पंकज ने बताया कि वह यह मेडिकल दवा मेरठ (यूपी) निवासी अब्दुल वाजिद से मंगवाता है।
सीआईए टीम ने की छापेमारी-
जिसके बाद सीआईए टीम ने मेरठ में छापेमारी कर अब्दुल और उसके साथी मेरठ निवासी शाहिद और वसीम को गिरफ्तार कर लिया। जिन्ना के अनुसार अब्दुल के अवैध गोदाम पर छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नशीली दवाएं, इंजेक्शन, सिसिया और नसिमिया की गोलियां/कैप्सूल जब्त किए गए हैं। अब तक की जांच में पता चला है कि ड्रग सप्लाई का पूरा नेटवर्क है जो मेरठ (यूपी), दिल्ली, सहारनपुर (यूपी), यमुनानगर (हरियाणा) से शुरू होकर पंजाब तक फैला हुआ है।
सीआईए टीम ने 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया है तथा मेडिकल नशीली दवाओं की आपूर्ति के लिए बनाए गए 03 अवैध गोदामों का भंडाफोड़ किया है तथा 2,56,826 नशीली गोलियां/कैप्सूल, 21,364 नशीले इंजेक्शन तथा 738 शीशियां बरामद की हैं। आरोपियों का पुलिस रिमांड हासिल कर लिया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है तथा जिनसे और भी महत्वपूर्ण खुलासे होने की संभावना है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

खालसा कॉलेज में कैरियर गाइडेंस पर लेक्चर करवाया 

गढ़शंकर, 22 मार्च: गढ़शंकर के बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कॉलेज में आई.क्यू.ए.सी. व कैरियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा एक लेक्चर करवाया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता  पूजा शर्मा सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

सीजफायर – भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर, गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने का फैसला

भारत और पाकिस्तान सीजफायर के लिए सहमत हो गए हैं। भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने शनिवार को इसकी पुष्टि कर दी। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) ने आज दोपहर 15:35...
पंजाब

ਪ੍ਰੋਪਰਟੀ ਟੈਕਸ 30 ਤੱਕ ਜਮ੍ਹਾਂ ਕਰਾਉਣ ’ਤੇ ਮਿਲੇਗੀ 10 ਪ੍ਰਤੀਸ਼ਤ ਛੋਟ

25 ਅਤੇ 26 ਨੂੰ ਸ਼ਨੀਵਾਰ ਤੇ ਐਤਵਾਰ ਵਾਲੇ ਦਿਨ ਵੀ ਪ੍ਰੋਪਰਟੀ ਟੈਕਸ ਕਰਵਾਇਆ ਜਾ ਸਕਦਾ ਹੈ ਜਮ੍ਹਾਂ ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ, 24 ਸਤੰਬਰ: ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ ਆਸ਼ਿਕਾ ਜੈਨ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਸਥਾਨਕ ਸਰਕਾਰ ਵਿਭਾਗ ਪੰਜਾਬ ਵਲੋਂ...
article-image
पंजाब , समाचार

नंगल भाखड़ा मजदूर संघ इंटक व सांझा मोर्चा द्वारा मीटिंग करके कर्मचारियों की मांगो पूरा कराने के लिए किया विचार विमर्श

नंगल  :नंगल भाखड़ा मजदूर संघ इंटक और सांझा मोर्चा की ओर से  जनरल मीटिंग स्थानीर्य  यूनियन कार्यालय में आयोजित की गई। जिसमें कर्मचारियों की मांगों को संगठन के नेताओं द्वारा प्रमुख्ता से उठाया गया।...
Translate »
error: Content is protected !!