DC मनमोहन शर्मा ने दिए पेंशनरों की समस्याओं के समयबद्ध समाधान के निर्देश

by
सोलन : उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि पेंशनरों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उपायुक्त सोलन आज यहां पेंशनर्स की समस्या से संबंधित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उपायुक्त ने बैठक में आए अधिकारियों को पेंशनरों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पेंशनरों की समस्याओं से सम्बन्धित प्रपत्रों को तैयार करने के निर्देश दिए ताकि समस्या का स्थाई समाधान निकाला जा सके।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि पेंशनरों की राज्य स्तर की विभिन्न मांगों को प्रदेश सरकार को प्रेषित किया जाएगा।
उन्होंने ज़िला के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यालय में आने वाले पेंशनरों को यथोचित सम्मान दिया जाए। उन्होंने कहा कि पेंशनर ने अपने जीवन का स्वर्णिम काल प्रदेश को दिया है। सभी को उनका सम्मान सुनिश्चित बनाना चाहिए। उन्होंने पेंशनर संगठनों से आग्रह किया कि अपनी समस्याओं को समय पर सम्बन्धित विभागों को पहुंचाएं ताकि आगामी बैठकों में विभिन्न समस्याओं का उचित निदान हो सके।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए की वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए उपमंडल स्तर पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सालयों में वरिष्ठ नागरिकों का उपचार नियमानुसार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी पेंशनर 104 नंबर पर चिकित्सा संबंधी सलाह ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक टैली मेडिसन परामर्श सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों को ई-संजीवनी पोर्टल की जानकारी प्रदान की।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने विभागों से पेंशनरों के लंबित चिकित्सा बिलों की अदायगी के लिए समय पर बजट की मांग करें ताकि लंबित चिकित्सा बिलों की अदायगी समय पर की जा सके।
बैठक में उपमण्डलाधिकारी कंडाघाट सिद्धार्थ आचार्य, सहायक आयुक्त डॉ. स्वाति गुप्ता, ज़िला राजस्व अधिकारी नीरजा शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजन उप्पल, सहायक नियंत्रक वित्त एवं लेखा श्रीकांत नेगी, पेंशनर संगठन के प्रधान जयनंद शर्मा तथा के.डी शर्मा, महासचिव रोशन लाल, महिला विंग की उप प्रधान अंजना शर्मा, कानूनी सलाहकार रोशन लाल, ज़िला सोलन उपाध्यक्ष जी.आर. भारद्वाज महासचिव जगदीश पंवर, प्रधान पट्टा बरावरी-हरिपुर इकाई व ज़िला मीडिया प्रभारी डी.डी. कश्यप, चायल यूनिट के प्रधान हरिदत्त शर्मा, सायरी यूनिट के प्रधान बेली राम राठौर, मुख्य सलाहकार पलक राम कश्यप, राज्य प्रतिनिधि रूप राम शर्मा, कुनिहार यूनिट के प्रधान जगदीश सिंह, नालागढ़ यूनिट के प्रधान नरेश घई, उप प्रधान दलीप राणा, सोलन सिटी यूनिट के प्रधान मनोहर सिंह कंवर, कुठाड़ यूनिट के प्रधान ईश्वर दत्त शर्मा, बरोटीवाला प्रधान अक्षय राम चौधरी, पट्टा महलोग के पूर्व प्रधान बलदेव सिंह, सायरी इकाई के महासचिव भूमि नन्द राठौर, उप प्रधान राम लाल शर्मा, सुन्दर सिंह ठाकुर सहित पेंशनर संगठन के सदस्य तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

वरिष्ठ नागरिकों के लिए सरकारी योजनाओं पर एक दिवसीय कार्यशाला एवं जेरियाट्रिक केयर गिवर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरु

एएम नाथ। बिलासपुर, 10 नवम्बर: इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा बिलासपुर एवं हेल्प एज इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में “वरिष्ठ नागरिकों के लिए सरकारी नीतियों एवं योजनाओं की जागरूकता” विषय पर एक दिवसीय...
article-image
हिमाचल प्रदेश

देहरा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के तीन तथा सहायिका के भरे जाएंगे 8 पद

राकेश शर्मा : देहरा/तलवाड़ा –  बाल विकास परियोजना देहरा के अधीन उपमंडल देहरा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के तीन तथा आंगनवाड़ी सहायिका के 8 रिक्त पद भरे जाएंगे। बाल विकास परियोजना अधिकारी देहरा सुशील शर्मा ने...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

छात्राओं के साथ ‘‘परीक्षा पे चर्चा’’ कार्यक्रम को सुनने अर्की स्कूल पहुंचे राज्यपाल प्रधानमंत्री की सीख को हमेशा याद रखेंः शुक्ल

एएम नाथ।   अर्की :   राज्यपाल  शिव प्रताप शुक्ल ने आज सोलन ज़िले के अर्की उपमण्डल के तहत स्वर्गीय कैप्टन विजयंत थापर राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पहुंचे। राज्यपाल ने यहां विद्यार्थियों के साथ प्रधानमंत्री...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

नूरपुर जट्टां में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पवित्र स्वरूप की बेअदबी की घटना का आरोपी गिरफ्तार : डॉ. मुकेश कुमार एसपी (डी)

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  पुलिस थाना माहिलपुर में प्रैस वार्ता के दौरान एसपी (डी) डॉ. मुकेश कुमार ने पिछले दिनों जिला होशियारपुर के गांव नूरपुर जट्टां में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पवित्र स्वरूप...
Translate »
error: Content is protected !!