DC मुकेश रेपसवाल ने मानसून सीजन के दौरान बेहतर व्यवस्था के लिए अधिकारी को दिए दिशा-निर्देश

by
मुख्य सचिव के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस में  ज़िला की कार्य योजना का रखा व्योरा
एएम नाथ। चंबा :  उपायुक्त  मुकेश रेपसवाल ने  आज  मुख्य सचिव हिमाचल प्रदेश  के साथ दक्षिण-पश्चिम मानसून  के दौरान चंबा ज़िला में बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित बनाने   को लेकर  वर्चुअल रूप से  बैठक की ।
बैठक में उपायुक्त  ने ज़िला में  मानसून को लेकर  तैयार की गई कार्य योजना को  मुख्य सचिव   के  समक्ष रखा।
उपायुक्त  ने बताया कि मानसून सीजन के दौरान ज़िला  में बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित बनाने को लेकर सभी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा- निर्देश प्रदान कर दिए गए हैं ।
उन्होंने इस दौरान खड़ामुख -होली मार्ग   की बहाली लेकर  प्रगति का  व्योरा भी रखा।
उपायुक्त ने  वीडियो कॉन्फ्रेंस के पश्चात ज़िला अधिकारियों के  साथ बैठक की  ।
मुकेश रेपसवाल ने ज़िला में मॉनसून सीजन के दौरान  प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित बनाने  को लेकर सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को समयबद्ध  तौर पर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए ।
उन्होंने  राष्ट्रीय उच्च मार्ग, लोक निर्माण विभाग, नगर परिषद , नगर पंचायत और ग्राम पंचायतों को  अभियान स्तर पर सड़कों के किनारे   वर्षा जल के  निकासी  की उचित व्यवस्था सुनिश्चित  करने के निर्देश  जारी किए। उन्होंने कहा कि इन प्रबंधों की निरंतर निगरानी भी की जाएगी।
उन्होंने सभी  एसडीएम को  बरसात के मौसम में संभावित भूस्खलन क्षेत्रों, असुरक्षित सड़कों की सूची तैयार  करने व आवश्यक मशीनरी का भी उचित प्रबंध  सुनिश्चित बनाने को कहा।
बैठक में उपायुक्त ने यह भी  निर्देश दिए  कि जल शक्ति विभाग सभी जल भंडारण  टैंकों , प्राकृतिक पेयजल स्रोतों में ब्लीचिंग पाउडर की आपूर्ति  सुनिश्चित बनाएं ।
 उन्होंने स्वास्थ्य विभाग  के अधिकारियों को बरसात के मौसम में जल जनित रोगों की रोकथाम के लिए पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवाइयों का भी स्वास्थ्य संस्थानों में वितरण सुनिश्चित बनाने के निर्देश  दिए । उन्होंने यह भी कहा कि मॉनसून के दौरान किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति पर टोल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की आपदा का संदेश और वीडियो संदेश व्हाट्सएप नंबर 98166-98166
पर भेज सकते हैं
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, सहायक आयुक्त पीपी सिंह, एसडीएम अरुण शर्मा, कमांडेंट होमगार्ड विनोद धीमान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी  उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल मंत्रिमण्डल की बैठक में 50 पद भरने को मंजूरी, राज्यपाल के अभिभाषण को स्वीकृति, हमीरपुर आयोग मामले निपटाने को बनी कैबिनेट कमेटी

मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत जिला बाल संरक्षण अधिकारी के 4 पद भरने का भी निर्णय सोलन जिला के पट्टा और कांगड़ा जिला के पालमपुर में खण्ड विकास कार्यालय खोलने को स्वीकृति एएम नाथ।...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कांग्रेस केंद्र से आपदा राहत न मिलने का झूठ बोलकर लोकसभा चुनाव के लिए विक्टिम कार्ड खेलने की कोशिश कर रही : डॉ. राजीव बिंदल

लोक सभा चुनाव जैसे जैसे निकट आ रहे है वैसे ही हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों पर चुनाव के लिए भी राजनीति गरमाती जा रही है। भाजपा लगातार कांग्रेस पर हमलावर है। इसी...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पाकिस्तान पर जमकर बरसे ओवैसी – भारत सरकार का हम कर रहे प्रतिनिधित्व… इन देशों में पाकिस्तान की पोल खोलेंगे ओवैसी!

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी दुनिया के समझ पाकिस्तान के नापाक मंसूबों की पोल खोलेंगे। भारत सरकार के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने पर ओवैसी ने कहा कि हम भारत सरकार और देश का प्रतिनिधित्व...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

महत्वपूर्ण यह नहीं है कि कितने विमान हुए नष्ट, बल्कि यह है कि वे क्यों हुए नष्ट : सीडीएस चौहान

नई दिल्ली।  भारतीय सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान के जरिए सामने आई है। सीडीएस चौहान ने शनिवार को ब्लूमबर्ग टीवी को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “महत्वपूर्ण यह नहीं है...
Translate »
error: Content is protected !!