हरियाणा में बीजेपी की जीत के बाद से कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी जारी है। इंद्री से कांग्रेस के उम्मीदवार राकेश कंबोज ने हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। कंबोज का कहना है कि चुनावी काउंटिंग के दौरान उन्हें गड़बड़ी का अनुभव हुआ, लेकिन वे कुछ नहीं कर सके।
राकेश कंबोज ने कहा कि जब वे काउंटिंग हॉल में मौजूद थे, वहां काउंटिंग टीम को चाय, समोसे और ब्रेड पकौड़े की पेशकश की गई। उन्होंने इस पर आपत्ति जताते हुए माइक उठाया और कहा, “अभी तो 9 बजे इन्होंने नाश्ता किया है, अब चाय पकौड़े क्यों?” उनका यह आरोप है कि जानबूझकर काउंटिंग में देरी की जा रही थी, ताकि परिणामों में गड़बड़ी की जा सके। इस पर कंबोज को गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया, जिस पर उन्होंने मजाक में कहा, “चलो मुझे अरेस्ट कर लो, लेकिन मेरे खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करो।” कंबोज ने पार्टी के भीतर गुटबाजी के आरोपों को भी नकारते हुए कहा कि उन्हें कार्यकर्ताओं और नेताओं का पूरा समर्थन मिला है, और कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है।
EVM में हुई छेड़छाड़ : ईवीएम में छेड़छाड़ की गई है। कंबोज का दावा है कि जिन गांवों में उन्हें ज्यादा वोट मिलने की उम्मीद थी, वहां उन्हें बराबर वोट दिखाए गए, जबकि बीजेपी को ऐसे क्षेत्रों में ज्यादा वोट दिखाए गए जहां उसे कम वोट मिलने चाहिए थे। इस तरह के आरोपों ने चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं और कांग्रेस के भीतर निराशा की भावना को भी दर्शाते हैं।