आस्ट्रेलिया के सिडनी में आयोजित 67वें राष्ट्रमण्डल संसदीय सम्मलेन में भाग लिया। इस अवसर पर विधान सभा उपाध्यक्ष विनय कुमार भी उपस्थित थे। इस सम्मेलन में देश दुनियां के सैंकड़ो जन प्रतिनिधि जिनमें अधिकतर सम्बन्धित राज्यों के पीठासीन व उप – पीठासीन अधिकारी शामिल हैं ।
आज पहले सत्र में “ बेंच मार्किंग, मानक और दिशा निर्देश सर्वोतम अभ्यास को अपनाने के माध्यम से संसद की संस्था को मजबूत करने के” विषय पर अपना सम्बोधन दिया।
बिशेष रिपोर्ट : एएम नाथ ( शिमला)