IOA की अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा – विनेश को सभी तरह की मेडिकल और इमोशनल सपोर्ट दे रहे : रातभर हुई वजन घटाने की कोशिश- काटे बाल, डॉ. ने बताया क्यों फेल हुईं विनेश

by

रिस ओलंपिक 2024 के 50kg महिला फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल से भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य करार दिया गया है। उनका वजन जरूरी 50kg से 100 ग्राम अधिक था। IOA की अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा है कि विनेश को हर तरह की मदद दी जा रही है। डॉ. दिनशॉ पौडीवाला ने बताया है कि विनेश फोगाट क्यों 50kg वजन हासिल नहीं कर पाईं। रातभर उनका वजन कम करने की कोशिश की गई।

विनेश फोगाट की अयोग्यता पर भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा, “विनेश की अयोग्यता बहुत चौंकाने वाली है। मैंने कुछ समय पहले ओलंपिक विलेज पॉलीक्लिनिक में उनसे मुलाकात की। उन्हें भारतीय ओलंपिक संघ, भारत सरकार और पूरे देश की ओर से पूरे समर्थन का आश्वासन दिया। हम विनेश को सभी तरह की मेडिकल और इमोशनल सपोर्ट दे रहे हैं। भारतीय कुश्ती महासंघ ने UWW से संपर्क किया है। वह इस पर जहां तक हो सके सख्त कार्रवाई कर रहा है। विनेश की मेडिकल टीम ने रातभर प्रयास किए ताकि वह जरूरी वजन को पा सकें।”

डॉ. दिनशॉ पौडीवाला बोले- रातभर हुई विनेश फोगाट का वजन घटाने की कोशिश

भारतीय दल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनशॉ पौडीवाला ने विनेश फोगाट की अयोग्यता पर कहा, “पहलवान कई बार अपने वजन से कम वजन वाले वर्ग की स्पर्धा में हिस्सा लेते हैं। इससे उन्हें कम मजबूत विरोधी से लड़ने की बढ़त मिलती है। सुबह वजन लिए जाने से पहले पहलवान का वजन कम करने की प्रक्रिया होती है। इस दौरान उसे नियंत्रित खाना और पानी दिया जाता है। एक्सरसाइज कर एथलीट पसीना बहाते हैं।”

डॉ पौडीवाला ने कहा, “वजन में की गई यह कमी आपको कम वजन वाले वर्ग में आने का फायदा देती है, लेकिन इसके चलते कमजोरी होती है। पहलवान सीमित पानी और हाई एनर्जी फूड लेते हैं। यह वजन कराए जाने के बाद दिया जाता है। विनेश के न्यूट्रिशनिस्ट ने महसूस किया कि वह दिन भर में 1.5 किलोग्राम खाना-पानी लेती है तो उन्हें मुकाबलों के लिए पर्याप्त ऊर्जा मिलेगी। कभी-कभी प्रतियोगिता के बाद वजन बढ़ जाता है।”

उन्होंने कहा, “विनेश के तीन मुकाबले हुए। शरीर में पानी की कमी रोकने के लिए उसे कुछ मात्रा में पानी दिया गया। हमने पाया कि उसका वजन सामान्य से अधिक बढ़ गया था। कोच ने वजन घटाने की प्रक्रिया शुरू की। रात भर हमने वजन घटाने की कोशिश की। सभी प्रयासों के बावजूद विनेश का वजन उसके 50kg वजन वर्ग से 100 ग्राम अधिक था। हमने उसके बाल काटने और कपड़े छोटे करने सहित सभी संभव कठोर उपाय किए। इसके बावजूद वह 50kg वजन वर्ग में नहीं आ सकीं।”

पीएम नरेंद्र मोदी ने की पीटी उषा से बात

इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने IOA अध्यक्ष पीटी उषा से बात की है। उन्होंने जानकारी ली कि भारत के पास क्या विकल्प हैं। उन्होंने विनेश के मामले में मदद के लिए सभी विकल्पों पर विचार करने के लिए कहा है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

मौत से पहले पूनम पांडे का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट भी इंटरनेट पर वायरल : शिप पर व्हाइट ब्रॉलेट और ब्लैक कलर की पैंट रखी थी पहन

फिल्मी स्टार पूनम पांडे के निधन से हर कोई सदमे में आ गया है। सर्वाइकल कैंसर से एक्ट्रेस पूनम पांडे की मौत हुई है।  लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि इतनी कम...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बाथू में प्रधानमंत्री नेशनल अप्रिंटिसशिप मेला : मेले में 28 औद्योगिक ईकाइयों तथा अप्रिंटसशिप प्रशिक्षण हेतू 73 अभ्यार्थियों ने भाग लिया

ऊना, 21 सितम्बर – कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के निर्देशानुसार तकनीकी शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा हरोली विकास खंड औद्योगिक संघ के सहयोग से राजीव गांधी कॉमन फैस्लिटी सेंटर बाथू में प्रधानमंत्री नेशनल...
article-image
पंजाब

अग्रवाल समाज की सेवा यात्रा को मिला सरकार का साथ – सुरेन्द्र अग्रवाल की मंत्री हरपाल चीमा से शिष्टाचार भेंट

चंडीगढ़/ दलजीत अजनोहा : अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, पंजाब प्रदेश के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र अग्रवाल ने आज चंडीगढ़ में पंजाब सरकार के वित्त मंत्री माननीय श्री हरपाल सिंह चीमा एवं सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ...
article-image
पंजाब

‘नैक’ के मूल्यांकन में खालसा कॉलेज गढ़शंकर को ‘बी प्लस प्लस’ ग्रेड

गढ़शंकर : उच्च शिक्षण संस्थानों के मूल्यांकन के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा गठित राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक ) द्वारा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रबंधन के तहत चल रहे बब्बर अकाली...
Translate »
error: Content is protected !!