IOA की अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा – विनेश को सभी तरह की मेडिकल और इमोशनल सपोर्ट दे रहे : रातभर हुई वजन घटाने की कोशिश- काटे बाल, डॉ. ने बताया क्यों फेल हुईं विनेश

by

रिस ओलंपिक 2024 के 50kg महिला फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल से भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य करार दिया गया है। उनका वजन जरूरी 50kg से 100 ग्राम अधिक था। IOA की अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा है कि विनेश को हर तरह की मदद दी जा रही है। डॉ. दिनशॉ पौडीवाला ने बताया है कि विनेश फोगाट क्यों 50kg वजन हासिल नहीं कर पाईं। रातभर उनका वजन कम करने की कोशिश की गई।

विनेश फोगाट की अयोग्यता पर भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा, “विनेश की अयोग्यता बहुत चौंकाने वाली है। मैंने कुछ समय पहले ओलंपिक विलेज पॉलीक्लिनिक में उनसे मुलाकात की। उन्हें भारतीय ओलंपिक संघ, भारत सरकार और पूरे देश की ओर से पूरे समर्थन का आश्वासन दिया। हम विनेश को सभी तरह की मेडिकल और इमोशनल सपोर्ट दे रहे हैं। भारतीय कुश्ती महासंघ ने UWW से संपर्क किया है। वह इस पर जहां तक हो सके सख्त कार्रवाई कर रहा है। विनेश की मेडिकल टीम ने रातभर प्रयास किए ताकि वह जरूरी वजन को पा सकें।”

डॉ. दिनशॉ पौडीवाला बोले- रातभर हुई विनेश फोगाट का वजन घटाने की कोशिश

भारतीय दल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनशॉ पौडीवाला ने विनेश फोगाट की अयोग्यता पर कहा, “पहलवान कई बार अपने वजन से कम वजन वाले वर्ग की स्पर्धा में हिस्सा लेते हैं। इससे उन्हें कम मजबूत विरोधी से लड़ने की बढ़त मिलती है। सुबह वजन लिए जाने से पहले पहलवान का वजन कम करने की प्रक्रिया होती है। इस दौरान उसे नियंत्रित खाना और पानी दिया जाता है। एक्सरसाइज कर एथलीट पसीना बहाते हैं।”

डॉ पौडीवाला ने कहा, “वजन में की गई यह कमी आपको कम वजन वाले वर्ग में आने का फायदा देती है, लेकिन इसके चलते कमजोरी होती है। पहलवान सीमित पानी और हाई एनर्जी फूड लेते हैं। यह वजन कराए जाने के बाद दिया जाता है। विनेश के न्यूट्रिशनिस्ट ने महसूस किया कि वह दिन भर में 1.5 किलोग्राम खाना-पानी लेती है तो उन्हें मुकाबलों के लिए पर्याप्त ऊर्जा मिलेगी। कभी-कभी प्रतियोगिता के बाद वजन बढ़ जाता है।”

उन्होंने कहा, “विनेश के तीन मुकाबले हुए। शरीर में पानी की कमी रोकने के लिए उसे कुछ मात्रा में पानी दिया गया। हमने पाया कि उसका वजन सामान्य से अधिक बढ़ गया था। कोच ने वजन घटाने की प्रक्रिया शुरू की। रात भर हमने वजन घटाने की कोशिश की। सभी प्रयासों के बावजूद विनेश का वजन उसके 50kg वजन वर्ग से 100 ग्राम अधिक था। हमने उसके बाल काटने और कपड़े छोटे करने सहित सभी संभव कठोर उपाय किए। इसके बावजूद वह 50kg वजन वर्ग में नहीं आ सकीं।”

पीएम नरेंद्र मोदी ने की पीटी उषा से बात

इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने IOA अध्यक्ष पीटी उषा से बात की है। उन्होंने जानकारी ली कि भारत के पास क्या विकल्प हैं। उन्होंने विनेश के मामले में मदद के लिए सभी विकल्पों पर विचार करने के लिए कहा है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

प्रदेश में साफ-सुथरा व पारदर्शी प्रशासन देने के लिए पंजाब सरकार वचनबद्ध: ब्रम शंकर जिंपा

कैबिनेट मंत्री ने 7.43 लाख रुपए की लागत वाली शेरगढ़ बाईपास से गांव शेरगढ़ तक बनी सडक़ का किया उद्घाटन होशियारपुर : कैबिनेट मंत्री पंजाब श्री ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि पंजाब सरकार...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

निर्मम हत्या का एक आरोपी ग्रिफतार, देसी कट्टा पिस्टल व पांच जिंदा कारतूस बरामद, दूसरे की तलाश जारी : डल्लेवाल के तेईस वर्षीय युवक के रजिंद्र उर्फ रवि की हत्या के मामले में हिमाचल पुलिस की बड़ी करवाई

तेईस वर्षीय युवक की जंगल में की गई निर्मम हत्या के मामले में हिमाचल पुलिस ने एक आरोपी का ग्रिफतार किया ग्रिफतार अरोपी के पास से एक देसी कट्टा पिस्टल व पांच जिंदा कारतूस...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

मणिमहेश जा रहे युवकों की गाड़ी गहरी खाई में गिरी : 1 की मौत, तीन लोग गंभीर घायल

रोहित भदसाली। डलहौजी। पठानकोट भरमौर नेशनल हाईवे 154 पर आज सुबह मणिमहेश जा रहे जालंधर के युवकों की गाड़ी 100 फुट गहरी खाई में गिर गई। जिससे एक की मौके पर ही मौत हो...
article-image
पंजाब

Precious Lives Can Be Saved

Hoshiarpur / Daljeet Ajnoha/July 12 : “Blood donation is the greatest donation, through which many precious lives can be saved,” stated District Public Relations Officer of Hoshiarpur, Mr. Hardev Singh Assi, during a conversation...
Translate »
error: Content is protected !!