SMO पोसी के साथ ऑनलाइन ठगों ने की 49 लाख रुपये की ठगी : पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार और अन्य को ग्रिफ्तार करने के लिए पुलिस कर रही छापेमारी

by

गढ़शंकर, 25 अप्रैल :ऑनलाइन ठगी का शिकार करने वालो ने पीएचसी पोसी के एसएमओ को 49 लाख की ठगी का शिकार बना लिया। प्राइमरी हेल्थ सेंटर पोसी के एसएमओ की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना गढ़शंकर पुलिस ने ठगों के खिलाफ 49 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में बिभिन्न धाराओं तहत मामला दर्ज कर लिया है और बताया जा रहा हे की गढ़शंकर पुलिस ने तीन आरोपियों को ग्रिफ्तार कर लिया है। ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह  अक्सर लोगो को अपना शिकार बना लेते है। लेकिन एक डॉक्टर को ही इस तरह से ठगों द्वारा शिकार बनाने का सनसनीखेज मामला सहमने आया है।
प्राइमरी हेल्थ सेंटर पोसी के एसएमओ  डॉ. रघवीर सिंह निवासी द्वारा ग्रीन ऐवेन्यू , वार्ड नंबर 11 , गढ़शंकर  द्वारा पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि 19 अप्रैल को दोपहर करीब ढाई बजे उनके मोबाइल फोन पर नंबर 92326-72445 से एक व्यक्ति ने फोन किया और कहा कि वह इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, दिल्ली से कस्टम  विभाग का अधिकारी है। उन्होंने कहा कि आपके नाम से बुक किया गया एक पार्सल मिला है। जिसके साथ आपका आधार कार्ड भी अटैच किया हुआ है। उक्त पार्सल में 16 पासपोर्ट, 57/58 एटीएम और कुछ ड्रग्स हैं। फोन करने वाले ने बताया कि उसके खिलाफ इस संबंध में नई दिल्ली के बसंत कुंज थाने में केस दर्ज किया गया है। डॉ. रघवीर सिंह ने बताया कि इसके बाद उस व्यक्ति ने सुनील कुमार नाम के एक व्यक्ति को फोन पर कांफ्रेंस में लेते हुए बात कराई तो सुनील कुमार ने खुद को बसंत कुंज थाने में कार्यरत हेड कांस्टेबल बताया और कहा कि उस पर बसंत कुंज पुलिस स्टेशन में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट और मानव तस्करी के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच सी.बी.आई. द्वारा किया जाना लंबित है।  सुनील कुमार ने बताया कि इस मामले को सीबीआई के मुख्य जांचकर्ता अनिल यादव देख रहे हैं और उन्होंने उनका मोबाइल फोन नंबर भी दिया। पीड़ित डॉ. रघवीर सिंह ने बताया कि उक्त सभी लोगों ने व्हट्सऐप्प पर काल कर धमकाना शुरू कर दिया कि कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिए है और तुम्हे जल्दी ग्रिफ्तार कर लिया जायेगा।
पीड़ित  पुलिस को दी शिकायत मुताबिक उन लोगों ने  मुझे समझा कर मेरे एक बैंक अकाउंट के लास्ट 4 डिजिट ले लिए और कुछ समय बाद ही मेरे सभी बैंक खातों के बारे में बता दिए, जिससे वह हैरान रह गया। शिकायत मुताबिक डॉ. रघवीर सिंह को कहा गया कि   उनकी सारी संपत्ति सीबीआई जब्त कर लेगी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। डॉ. रघवीर सिंह ने पुलिस को बताया कि उक्त लोगों ने कहा कि अगर वह रकम उनके खाते में ट्रांसफर कर देगा तो ग्रिफ्तारी को कुछ समय के लिए टाल देंगे और बाद में जाँच बंद होने पर उनकी रकम ब्याज समेत वापस कर दी जाएगी। डॉ. रघवीर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत बताया कि इसके बाद उन्होंने एक ही दिन में चेक के माध्यम से 35 लाख रुपये , 2 लाख रुपये और 12 लाख रुपये दिए गए खातों में ट्रांसफर कर दिए। इस तरह से कुल 49 लाख उनके द्वारा दिए खातों में ट्रांसफर किए गए है। डॉ. रघवीर सिंह की शिकायत मुताबिक  उन्होंने अपने परिजनों से बात की तो उन्होंने कहा कि आपके साथ साजिश रच कर धोखाधड़ी की गई है। उन्होंने पुलिस से शिकायत की कि जालसाजों ने धोखाधड़ी से उक्त रकम जानबूझकर उक्त खातों में ट्रांसफर करवा ली और मुझे आर्थिक और नैतिक क्षति पहुंचाई। इसलिए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। डॉ. रुघवीर सिंह ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने सारी बातचीत व्हाट्सएप पर की थी। इस संबंध में थाना गढ़शंकर में डॉ. रघवीर सिंह की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात ठगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420 और आईटी एक्ट तहत 2000 , 66(सी ), 66 (डी ) के तहत मामला दर्ज किया है।
एसएचओ गुरिंदरजीत सिंह : एसएमओ द्वारा दी शिकायत में लिखे तीनों आरोपियों को ग्रिफतार कर लिया है। उनसे पूछताछ के बाद इनके अन्य सहयोगियों को ग्रिफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम हरियाणा में उन्हें ग्रिफ्तार करने के लिए रेड करने गई है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

छात्र भी एचआईवी की चपेट में : नशे की सुई से बंट रही बीमारी

एएम नाथ। शिमला :  नशे की बुरी लत और दूसरे घातक बीमारी। प्रदेश में कई युवाओं की ऐसी हालत है। नशे की सुई से किए जाने वाले नशे से हिमाचल प्रदेश में एचआईवी जैसी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

धर्मपुर के बलविंदर सिंह का दिव्यांगता प्रमाण पत्र बना, सहारा के लिए किया आवेदनः डीसी

 हरोली :  हरोली उप-मंडल के तहत आने वाले लोअर धर्मपुर निवासी बलविंदर सिंह का आज हरोली अस्पताल में दिव्यांगता प्रमाण पत्र बना दिया गया और उन्होंने प्रदेश सरकार की सहारा योजना के लिए आवेदन...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पत्नी की हत्या का दोषी पूर्व फौजी 20 साल तक पुलिस से ऐसे बचा : फोन नहीं, सिर्फ कैश लेन-देन

दिल्ली । पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अपनी पत्नी की हत्या के दोषी एक पूर्व फौजी को पैरोल उल्लंघन के 20 साल बाद मध्य प्रदेश में उसके पैतृक गांव से गिरफ्तार किया है। उसने...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

गिरफ्तार – जंगल में बंदूक से निशाना बनाने की कर रहा था प्रेक्टिस -जिस युवक फांदी पर पूर्व MLA के बेटे दुआरा गोलियां चलवाने के थे आरोप

रोहित जसवाल । बिलासपुर :   जिले के घुमारवीं इलाके में जंगल में शूटिंग की प्रेक्टिस करने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। ये युवक जंगल में बंदूक से...
Translate »
error: Content is protected !!