SMO पोसी के साथ ऑनलाइन ठगों ने की 49 लाख रुपये की ठगी : पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार और अन्य को ग्रिफ्तार करने के लिए पुलिस कर रही छापेमारी

by

गढ़शंकर, 25 अप्रैल :ऑनलाइन ठगी का शिकार करने वालो ने पीएचसी पोसी के एसएमओ को 49 लाख की ठगी का शिकार बना लिया। प्राइमरी हेल्थ सेंटर पोसी के एसएमओ की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना गढ़शंकर पुलिस ने ठगों के खिलाफ 49 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में बिभिन्न धाराओं तहत मामला दर्ज कर लिया है और बताया जा रहा हे की गढ़शंकर पुलिस ने तीन आरोपियों को ग्रिफ्तार कर लिया है। ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह  अक्सर लोगो को अपना शिकार बना लेते है। लेकिन एक डॉक्टर को ही इस तरह से ठगों द्वारा शिकार बनाने का सनसनीखेज मामला सहमने आया है।
प्राइमरी हेल्थ सेंटर पोसी के एसएमओ  डॉ. रघवीर सिंह निवासी द्वारा ग्रीन ऐवेन्यू , वार्ड नंबर 11 , गढ़शंकर  द्वारा पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि 19 अप्रैल को दोपहर करीब ढाई बजे उनके मोबाइल फोन पर नंबर 92326-72445 से एक व्यक्ति ने फोन किया और कहा कि वह इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, दिल्ली से कस्टम  विभाग का अधिकारी है। उन्होंने कहा कि आपके नाम से बुक किया गया एक पार्सल मिला है। जिसके साथ आपका आधार कार्ड भी अटैच किया हुआ है। उक्त पार्सल में 16 पासपोर्ट, 57/58 एटीएम और कुछ ड्रग्स हैं। फोन करने वाले ने बताया कि उसके खिलाफ इस संबंध में नई दिल्ली के बसंत कुंज थाने में केस दर्ज किया गया है। डॉ. रघवीर सिंह ने बताया कि इसके बाद उस व्यक्ति ने सुनील कुमार नाम के एक व्यक्ति को फोन पर कांफ्रेंस में लेते हुए बात कराई तो सुनील कुमार ने खुद को बसंत कुंज थाने में कार्यरत हेड कांस्टेबल बताया और कहा कि उस पर बसंत कुंज पुलिस स्टेशन में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट और मानव तस्करी के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच सी.बी.आई. द्वारा किया जाना लंबित है।  सुनील कुमार ने बताया कि इस मामले को सीबीआई के मुख्य जांचकर्ता अनिल यादव देख रहे हैं और उन्होंने उनका मोबाइल फोन नंबर भी दिया। पीड़ित डॉ. रघवीर सिंह ने बताया कि उक्त सभी लोगों ने व्हट्सऐप्प पर काल कर धमकाना शुरू कर दिया कि कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिए है और तुम्हे जल्दी ग्रिफ्तार कर लिया जायेगा।
पीड़ित  पुलिस को दी शिकायत मुताबिक उन लोगों ने  मुझे समझा कर मेरे एक बैंक अकाउंट के लास्ट 4 डिजिट ले लिए और कुछ समय बाद ही मेरे सभी बैंक खातों के बारे में बता दिए, जिससे वह हैरान रह गया। शिकायत मुताबिक डॉ. रघवीर सिंह को कहा गया कि   उनकी सारी संपत्ति सीबीआई जब्त कर लेगी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। डॉ. रघवीर सिंह ने पुलिस को बताया कि उक्त लोगों ने कहा कि अगर वह रकम उनके खाते में ट्रांसफर कर देगा तो ग्रिफ्तारी को कुछ समय के लिए टाल देंगे और बाद में जाँच बंद होने पर उनकी रकम ब्याज समेत वापस कर दी जाएगी। डॉ. रघवीर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत बताया कि इसके बाद उन्होंने एक ही दिन में चेक के माध्यम से 35 लाख रुपये , 2 लाख रुपये और 12 लाख रुपये दिए गए खातों में ट्रांसफर कर दिए। इस तरह से कुल 49 लाख उनके द्वारा दिए खातों में ट्रांसफर किए गए है। डॉ. रघवीर सिंह की शिकायत मुताबिक  उन्होंने अपने परिजनों से बात की तो उन्होंने कहा कि आपके साथ साजिश रच कर धोखाधड़ी की गई है। उन्होंने पुलिस से शिकायत की कि जालसाजों ने धोखाधड़ी से उक्त रकम जानबूझकर उक्त खातों में ट्रांसफर करवा ली और मुझे आर्थिक और नैतिक क्षति पहुंचाई। इसलिए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। डॉ. रुघवीर सिंह ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने सारी बातचीत व्हाट्सएप पर की थी। इस संबंध में थाना गढ़शंकर में डॉ. रघवीर सिंह की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात ठगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420 और आईटी एक्ट तहत 2000 , 66(सी ), 66 (डी ) के तहत मामला दर्ज किया है।
एसएचओ गुरिंदरजीत सिंह : एसएमओ द्वारा दी शिकायत में लिखे तीनों आरोपियों को ग्रिफतार कर लिया है। उनसे पूछताछ के बाद इनके अन्य सहयोगियों को ग्रिफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम हरियाणा में उन्हें ग्रिफ्तार करने के लिए रेड करने गई है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

सेहत मंत्री के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में अदालत ने जारी किया नोटिस

चंडीगड़ । पंजाब सरकार में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में अदालत ने नोटिस जारी किया। यह मामला आम आदमी पार्टी की पटियाला महिला विंग की पूर्व प्रधान...
article-image
पंजाब

श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र में लोगों के साथ नहीं खत्म होगा रिश्ता – मनीष तिवारी

ब्लॉक माजरी के सरपंचों की बैठक में हुए शामिल; सरपंच बोले – खरड़, 27 अप्रैल: चण्डीगढ़ लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के सांझा उम्मीदवार और पूर्व केन्द्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा ब्लॉक माजरी के...
article-image
पंजाब

पटवार भवन गढ़शंकर में श्रद्धांजलि समारोह के बाद जसवंत सिंह पटवारी की तस्वीर लगाई गई

गढ़शंकर : पटवार भवन के संस्थापक एवं समाजसेवी कामरेड जसवंत सिंह पटवारी को श्रद्धांजलि देने के लिए पटवार भवन गढ़शंकर में स्मृति सभा का आयोजन किया गया। कॉमरेड दर्शन सिंह मट्टू के नेतृत्व में...
article-image
पंजाब

600 अवैध बसों के परमिट किए रद्द : पंजाब में परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई

चंडीगढ़ : परिवहन विभाग ने पंजाब में बड़ी कार्रवाई की है। बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 600 बसों के परमिट रद्द कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि ये परमिट अवैध तरीके...
Translate »
error: Content is protected !!