v अस्थियां कीरतपुर साहिब में विसर्जित : सुखबीर बादल के साथ परिवार, मनप्रीत बादल और अकाली दल की सीनियर लीडरशिप 2 बसों में बैठ कीरतपुर साहिब

by

कीरतपुर साहिब : पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की अस्थियां बुधवार को कीरतपुर साहिब में विसर्जित कर दी गईं। इस दौरान सुखबीर बादल के साथ परिवार, मनप्रीत बादल और अकाली दल की सीनियर लीडरशिप 2 बसों में बैठ कीरतपुर साहिब पहुंची। अंतिम अरदास के बाद प्रकाश सिंह बादल की अस्थियों का विसर्जन किया गया। इसके बाद सभी कुछ समय के लिए कीरतपुर साहिब में रुके थे और पाठ सुना।
वहीं 4 मई को होने वाली अंतिम अरदास की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को श्रद्धांजलि देने के लिए गांव बादल के माता जसवंत कौर मेमोरियल स्कूल में पंडाल लगाए जा रहे हैं। अधिकारियों द्वारा जगह का जायजा लिया जा रहा है, इसी बीच आम जनता की दिक्कत को देखते हुए कार्यक्रम का रूट प्लान भी जारी कर दिया गया है। स्थानीय प्रशासन की तरफ से गांव बादल आने वाले या आसपास से गुजरने वाले लोगों को कोई कोई दिक्कत न हो, इसका पूरा ध्यान रखा गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री की अंतिम अरदास कार्यक्रम के दौरान बादल-गगड़ सड़क पूरी तरह से बंद रखी जाएगी। यहां बिल्कुल भी आवाजाही नहीं होगी। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद इसे खोला जाएगा। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि ट्रेफिक जाम से कोई परेशानी न हो।
60 एकड़ जमीन पर पार्किंग की व्यवस्था
रूट प्लान के अनुसार, गांव बादल आने वाले लोगों की पार्किंग के लिए 60 एकड़ जमीन की निशानदेही की गई है। गांव बादल को जाती सड़क के दोनों किनारों पर बने खेतों को पार्किंग के लिए चुना गया है। बादल गांव आने वाले लोग यहां अपने वाहन पार्क कर सकेंगे।
इसी तरह लंबी, खऊवाली और महणा गांव से आने वाले वाहन सरकारी पशु अस्पताल, जीजीएस स्टेडियम से निकलते हुए माता जसवंत कौर मेमोरियल स्कूल के पिछली तरफ पहुंच के मिठड़ी रोड पर बनी पार्किंग में वाहन पार्क कर सकते हैं। लंगर वाली जगह से निकलते हुए वे पंडाल तक पहुंच सकते हैं। गांव सिंघेवाल से आने वाले वाहन मिठड़ी रोड की पार्किंग में जा सकते हैं।
डीसी अनिल कुमार ने अधिकारियों को पार्किंग, ट्रेफिक, सीवरेज, सफाई, बिजली सप्लाई संबंधी निर्देश जारी किए हैं। सभी कामों को आज पूरा करने के लिए कहा गया है। वहीं स्थानीय पुलिस ने आने वाले वीवीआईपी मद्देनजर आम लोगों को तालमेल व सहयोग करने के लिए कहा है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

70 नलबंदी और 4 नसबंदी ऑपरेशन : पोसी ने जिले में सबसे अधिक 74 परिवार नियोजन अप्रेशन

गढ़शंकर :स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार पीएचसी पोसी में 11 जुलाई से 24 जुलाई तक परिवार नियोजन पखवाड़ा मनाया गया. इसकी जानकारी देते हुए वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. रघबीर सिंह ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य...
article-image
पंजाब

‘खेडां वतन पंजाब दीयां-2023’ : ब्लाक भूंगा , हाजीपुर, दसूहा, होशियारपुर-1 व माहिलपुर में हुए खेल मुकाबले

ब्लाक स्तरीय खेल के दूसरे चरण की खेलों का हुआ शानदार अगाज होशियारपुर, 06 सितंबर: ‘खेडां वतन पंजाब दीयां-2023’ के दूसरे चरण के खेल मुकाबलों को आज शानदार ढंग से आगाज हुआ। दूसरे चरण...
article-image
पंजाब

15 years of wait ends: MLA

15 villages in the vicinity will benefit after bridge construction Hoshiarpur/ June 15/Daljeet. Ajnoha :  Today was a historic day under the developmental vision of the Punjab government, when MLA Bram Shankar Jimpa inaugurated...
article-image
पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा ऐलान: 24 घंटे के अंदर होने वाला है कुछ बड़ा

अमेरिकी राष्ट्रपति एक बार फिर एक प्रमुख कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करने वाले हैं। इस आदेश को लेकर अमेरिका समेत पूरी दुनिया में उत्सुकता इसलिए भी बढ़ गई है, क्योंकि ट्रंप ने अपने ट्रुथ...
Translate »
error: Content is protected !!