समारोह में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी व अनुराग ठाकुर होंगे शामिल
ऊना, 27 सितंबर: ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज ऊना जिला के बसाल में 15 अक्तूबर को राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले अंर्तराष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस की तैयारियों का जायजा लिया। बसाल में प्रस्तावित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी व अनुराग ठाकुर के शामिल होने की भी उम्मीद है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि इसमें प्रदेश भर से स्वंय सहायता समूहों की महिला सदस्यों को आमंत्रित किया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश के विभिन्न स्थनों पर वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में महिला स्वंय सहायता समूहों जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से 50 हज़ार महिलाओं तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है।
इससे पूर्व ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज सचिव संदीप भटनागर ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए डीसी ऊना राघव शर्मा और निदेशक ग्रामीण विकास विभाग ऋग्वेद ठाकुर के साथ वर्चुअल बैठक की। बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए, ताकि समय पर व्यवस्थाएं पूर्ण हो सकें।
बैठक में उपायुक्त राघव शर्मा ने कहा कि समारोह के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त डाॅ अमित शर्मा, पीओ डीआरडीए संजीव ठाकुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी सतनाम सिंह, जिला पंचायत अधिकारी श्रवण कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
अंतराष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस पर बसाल में आयोजित होगा राज्य स्तरीय समारोह – कंवर
Sep 27, 2021