गढ़शंकर। थाना गढ़शंकर पुलिस ने अदालत में पेश न होने के भगौड़ा काबू पुलिस ने उसके खिलाफ मामला कर लिया है। एसआई रविंदर सिंह ने बताया कि एसएसपी सरताज सिंह द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ शुरू की गई मुहिम के तहत डीएसपी दलजीत सिंह की हिदायतों व इंस्पैक्टर करनैल सिंह की अगुवाई में गांव हरवा निवासी विजय कुमार को अदालत की ओर से 26 अक्तूबर को भगौड़ करार दिया गया है। जिसे पुलिस पार्टी की ओर से चैकिंग के दौरान विजय कुमार काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपी उसके खिलाफ धारा-174-ए के तहत मामला दर्ज किया है।
अदालत में पेश न होने पर भगौड़ा काबू, मामला दर्ज
Nov 21, 2022