अधजला शव घर के आंगन में पड़ा था : पत्नी की हत्या कर शव को आंगन में गड्डा खोदकर जलाने का प्रयास

by

एएम नाथ। शिमला : शिमला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी की हत्या की। उसके शव को घर के आंगन में गड्डा खोदकर जलाने की कोशिश की।

हत्या का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पेशे से सिक्योरिटी गार्ड है और इस दंपति एक बेटा भी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार तोता राम पुत्र पूर्णचंद चंद पत्नी गुलशन और बेटे के साथ बालूगंज थाना क्षेत्र की शोघी पुलिस चौकी के तहत घनपेरी गांव रहता है। तोता राम पेशे से सिक्योरिटी गार्ड है और उसकी शादी वर्ष 2020 में हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से दहेज के लिए गुलशन को लगातार प्रताड़ित करने लगा। तोता राम का भाई  है जो शिमला से बाहर नौकरी करता है, जबकि उसके माता-पिता नहीं हैं।

अनहोनी का शक होने पर भाई ने की पड़ताल

गत 14 मई को गुलशन का भाई अक्षय जब अपनी बहन से संपर्क नहीं कर पाया तो उसने रिश्तेदारों के साथ घनपेरी गांव पहुंचने का फैसला किया। वहां उन्होंने देखा कि गुलशन का अधजला शव घर के आंगन में पड़ा था। इसके बाद अक्षय ने बालूगंज थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी बहन गुलशन को उसका पति लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित करता था। उन्होंने शिकायत में यह भी बताया कि 14 मई को उनकी मां ने गुलशन को फोन किया था लेकिन फोन नहीं लगा। इस पर उन्हें कुछ अनहोनी का संदेह हुआ और वह घनपेरी पहुंचे। वहां गुलशन का शव मिला जिसे देखकर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस को गुमराह करने की कोशिश

हैरानी की बात यह भी है कि हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी तोता राम खुद शोघी पुलिस चौकी गया और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करते हुए कहा कि उसकी पत्नी लापता हो गई है। लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया। आरोपी तोता राम को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

लोकसभा चुनाव पर होने वाले व्यय की गंभीरता से निगरानी करें अधिकारी- जिला निर्वाचन अधिकारी सुमित खिमटा

नाहन, 22 फरवरी। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सिरमौर सुमित खिमटा ने लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन व्यय की निगरानी के सम्बन्ध में जारी दिशा-निर्देश और नियमों का सख्ती से...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

पिछली भाजपा ने सरकार के कार्यकाल में पुलिस भर्ती घोटाला, 100 करोड़ रुपये का खनन घोटाला तथा 2500 करोड़ का क्रिप्टो करंसी घोटाला हुया -मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

जिला हमीरपुर के प्रभावित परिवारों को मुख्यमंत्री ने जारी किए 14 करोड़ रुपये, शहर में बिजली तारों को भूमिगत करने के लिए 20 करोड़ रुपये देने की घोषणा की हमीरपुर : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जोत में पर्यटन सुविधाओं का विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने लिया जायज़ा

जिला प्रशासन एवं विभागीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक ज़िला स्तर पर ठोस कार्य योजना तैयार करने के दिए निर्देश एएम नाथ। चम्बा  :  विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज चंबा एवं...
article-image
हिमाचल प्रदेश

आप ने 54=उम्मीदवारों के सूची की जारी: हरोली से रविंद्र मान और ऊना से राजीव ग्गैतम

शिमला : आम आदमी पार्टी ने आज 54 प्रत्याशियो के आज टिकट देने की घोषणा की तौ चार प्रतिशियो को फल टिकट दी जा चुकी है।  अब मात्र 10 सीटो पर पेच फंसा। आदमी...
Translate »
error: Content is protected !!