अबैध माइनिंग के खिलाफ भवनौर के लोगों ने एसडीएम मुकेरियां को सौंपां ज्ञापन

by

तलवाड़ा(राकेश शर्मा). कंडी क्षेत्र के ब्लाक तलवाड़ा केअंतर्गत पडते गांव भवनौर के वन्य क्षेत्र जो हरियाली से प्रचुर मात्रा से हरे भरे पेड़ो से भरे पडे हुए है।लेकिन इन पहाड़ी जंगलों को कुछ लोग अपने स्वार्थो की पूर्ती के लिए इन हरी भरी पहाड़ियो का कथित तौर पर जेसीवी मशीनो से सीना छलनी कर समतल वनाने मे जुटे हुए है। इसी बात से खिन्न होकर के पहाड़ों की हो रही माइनिंग के पश्चात पहाड़ो को समतल करने के पश्चात समतल हुई भूमि की कटौती करने से संबंधी गांव भावनौर के एक दर्जन से अधिक गांव भवनौर के लोगों ने अपने हस्ताक्षर युक्त एक मेमोरेंडम एसडीएम मुकेरियां अशोक कुमार को दिया गया।इस मौके पर एसडीएम मुकेरियां अशोक कुमार ने मौके पर ही उपस्थित नाईव तहसीलदार तलवाड़ा ओंकार सिंह सांगा को आ रही इस समस्या पर तुरंत ही कार्यवाई करने के आदेश जारी कर दिये गए।इस मौके पर गांव भवनौर के लोगो ने एसडीएम मुकेरियां अशोक कुमार को वताया कि कुछ समय पूर्व उन्होने इस समस्या को लेकर एडीसी होशियारपुर राहुल चावा को भी अवगत करवाया गया था।यह पत्र लिखकर लोगो ने स्थानीय प्रशासन से मांग जताई कि गांव भवनौर के खसरा नंबर 3369 व 3373 अंतर्गत हुई पहाड़ों की माइनिंग के पश्चात उक्त खसरा नंबर की हरी भरी पहाड़ी को ठेकेदार ने लगभग 50 से 70 फीट तक पहाड़ को उपर तक उखाड कर समतल करने के पश्चात इस पहाड़ी भूमि को लेवल कर दिया गया है।इस भूमि पर खड़े पहाड़ को समतल करने के पश्चात उक्त भूमि की कम हुई भुमि मे कटौती हो चुकी है।इसी बात को लेकर के गांव भवनौर निवासियों ने एडीसी होशियारपुर राहुल चावा व नाईव तहसीलदार तलवाड़ा को एक पत्र लिखकर मांग की कि इस रकबे के पहाड़ के समतल होने के पश्चात भूमि में हुई कमी के कारण इस रकबे की माल विभाग तलवाड़ा के अधिकारियों द्वारा माल विभाग के रिकार्ड मे दरूसती करवाई जाए। ताकि भूमि मालिक को किसी प्रकार की भविष्य मे कोई परेशानी ना आए।गाँव भवनौर की सरपंच मीना कुमारी के हस्ताक्षर सहित एक दर्जनभर लोगो जिनमे बलजीत सिंह राणा,शर्मिंदर जीत सिंह व सतपाल करमचंद आदि ने माल विभाग पंजाब के मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा,डीसी होशियारपुर कोमल मित्तल व एसडीएम मुकेरियां अशोक कुमार से मांग की कि कंडी क्षेत्र मे जहां पर भी पहाड़ो की हुई कटाई के पश्चात भूमि समतल हो चुकी है।पहाड़ से भूमि समतल होने के पश्चात कम हुई भुमि को माल विभाग के रिकार्ड मे भी तुरंत ही दरूसत किया जाय।उक्त लोगो ने यह भी मांग की कि जब तक माल विभाग पहाड़ से भूमि समतल होने का रिकार्ड दुरूस्त नही हो जाता।तब तक गांव भवनौर के किसी भी उक्त
खसरा नंबर 3369 व 3373 की किसी भी व्यक्ति को निशानदेही की परमिशन न दी जाए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

8 आईपीएस अफसर बदले , कुलदीप चहल डीआईजी पटियाला रेंज और निलांबरी जगदाले को डीआईजी एसएएस नगर काउंटर इंटेलिजेंस लगाया

चंडीगढ़ । पंजाब पुलिस में शनिवार को बड़ा फेरबदल किया गया। मान सरकार ने आठ वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। 2008 बैच की आईपीएस निलांबरी जगदाले को डीआईजी लुधियाना रेंज से हटाकर...
article-image
पंजाब

गांवों नवां पिंड – टप्परियां और फतेहपुर में लोगों की सांसद मनीष तिवारी ने सुनी समस्याएं, ब्लाक कांग्रेस कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओ से भी की बैठक

बलाचौर, 29 दिसंबर: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा बलाचौर विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग गांवों नवां पिंड – टप्परियां और फतेहपुर का दौरा करके स्थानीय लोगों की समस्याओं...
article-image
पंजाब

चीन से बातचीत कर जल्द मसला हल करें केंद्र सरकार; नबम तुकी

लुधियाना पहुंचने पर पवन दीवान और उनके साथियों द्वारा सिरोपा भेंट करके स्वागत लुधियाना, 10 नवंबर: चीन द्वारा भारतीय अधिकार क्षेत्र में गांव बसाने की खबरों के बीच अरुणाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान...
Translate »
error: Content is protected !!