बैजनाथ, 01 दिसंबर। ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी ताकि बच्चों को घर के नजदीक की पढ़ाई के अवसर मिल सकें। यह उद्गार मुख्य संसदीय सचिव, कृषि, पशुपालन, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास किशोरी लाल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अवैरी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की सोच से शिक्षा में सुधार लाने के लिए पहली कक्षा से इंग्लिश विषय शुरू करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा प्रदेश सरकार गुणवत्ता शिक्षा प्रदान के लिए कृत संकल्प है। सीपीएस ने कहा कि बच्चों को नैतिक शिक्षा प्रदान करने पर विशेष बल दिया जाएगा इसमें शिक्षकों का अहम योगदान रहेगा। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं तथा बच्चों को गुणवान बनाने से देश तथा समाज भी आगे बढ़ेगा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट को प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को अपनी ऐच्छिक निधि से 11 हजार रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया। उन्होंने जन समस्याओं को भी सुना।
कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र जम्वाल, महिला ब्लॉक कॉन्ग्रेस अध्यक्षा जमुना देवी, पृथी करोटी आदिवासी जिला अध्यक्ष, बीडीओ राकेश पटियाल, एसएचओ बैजनाथ नाजर सिंह, जिला परिषद सदस्य नीलम ठाकुर, प्रधान अश्वनी कुमार, उप प्रधान सचिन सूद, समस्त वार्ड सदस्य, उप प्रधान घोठपीठ श्याम लाल, अनुज आचार्य, अर्चित धीमान, अजय गोड, सुशिल, रवि कुमार, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, अध्यापक, छात्र, अभिभावक एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Prev
11वें रोज़गार मेले में प्रधानमंत्री ने 51,000 के करीब नियुक्ति पत्र किए वितरित : केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री कौशल किशोर के नेतृत्व में लगभग 100 युवाओं को नियुक्ति पत्र बाँटे गए
Nextपुलिस विभाग में कांस्टेबल के 1226 पदों को भरने और आरक्षी के पद पर 30 प्रतिशत महिला आरक्षण प्रदान करने का निर्णय