हमीरपुर : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को आज विभिन्न संगठनों और दानी सज्जनों ने आपदा राहत कोष-2023 के लिए उदारतापूर्वक अंशदान किया। मुख्यमंत्री को सेरा के विश्राम गृह में उनके पैतृक गांव भवड़ां तथा ग्राम पंचायत गोइस के गांव मनगुल के लोगों ने 51-51 हजार रुपये, एनआईटी हमीरपुर के पूर्व छात्र एवं वर्तमान में प्रदेश के विभिन्न विभागों में सेवारत अधिकारियों ने एक लाख 21 हजार रुपये तथा लोटस इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल रक्कड़ ने एक लाख 11 हजार रुपये के चेक भेंट किए।
मुख्यमंत्री ने अंशदान के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के योगदान से जरूरतमंदों के जीवन में आशातीत बदलाव लाने में मदद मिलेगी।